बगैर बुलाए शादी में घुस गई थी Sara Ali Khan, अनन्या सालों बाद सुनाया वो दिलचस्प किस्सा

अनन्या पांडे आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ खो गए हम कहां’ को लेकर खासा सुर्खियों में छाई हुई है। हाल ही समय में वो अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है।वहीं हाल में ही इन्होंने अपने दोस्त सारा अली खान को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। इसे सुनकर शायद आपको भी काफी हैरानी होगी। “खो गए हम कहां” बेहद जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। जिसके चलते वो काफी चर्चा में है। वैसे भी अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर अक्सर छाई रहती है।

 

बगैर बुलाए शादी में घुस गई थी Sara Ali Khan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फिल्म के प्रमोशन में अनन्या आजकल बेहद बिजी है। इसी बीच उन्होंने अपने दोस्त Sara Ali Khan को लेकर एक अजीबोगरीब खुलासा कर दिया है। जिसे जानकर शायद आपके कानों को भी यकीन नहीं होगा।

सारा ने जब जानकर ड्रामा किया था।

दरअसल पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे का कहना था कि सारा अली खान के साथ वो एक अनजानी शादी में शामिल हो गई थी। अनन्या की जुबानी बताए गए इस फनी किस्से को सुनकर शायद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।अनन्या ने बताया कि वो और सारा मुंबई में डिनर करने गए थे, तभी उन्होंने तेज आवाज में बॉलीवुड गाने को सुना। जोकि एक शादी की पार्टी के लिए बज रहे थे।

ऐसे में सारा ने कहा कि वो तो अंदर जा रही है और नाचेंगी भी फिर क्या था सारा डांस फ्लोर के बीच में पहुंची और अंकल के साथ जमकर डांस करने लगी।इस बीच अनन्या ने डांस फ्लोर से जैसे तैसे खींचकर लाई।अनन्या ने यह भी बताया कि ये ज्यादा दिनों की बात नहीं है।ये उनके साथ पिछले साल ही हुआ था।

आदित्य के अनन्या पांडे का नाम जुड़ चुका

अनन्या पांडे अपनी लव स्टोरी को लेकर भी खासा चर्चा में छाई रहती है। पिछले साल अनन्या का नाम इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता आदित्य राय कपूर से खासा जुड़ा था।इस कपल को तमाम बार एक साथ देखा गया है। हाल में ही एक्टर करण जौहर के शो में शिरकत करने पहुंचे थे इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कहा था जिससे लोगों ने अपने अंदाजा लगाया कि इनका ब्रेकअप हो गया है। दरअसल करण ने आदित्य से सवाल किया था कि ‘ अगर वो एक लिफ्ट में अनन्या और श्रद्धा के बीच फंस जाते हैं तो ऐसे में वो क्या करेंगे इसका जवाब आदित्य तो नहीं देते, लेकिन वहीं मौजूद अर्जुन कपूर अचानक से बोल पड़ते हैं ,’ आशिकी तो ये जरूर करता, हालांकि वो किसके साथ करता उन्हें ये नहीं पता

ये भी पढ़े : Animal Box Office Collection: विदेशो में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का टूटा रिकॉर्ड

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अनन्या पांडे की अभिनीत फिल्म ,’ खो गए हम कहां ‘ बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ बनी है। ये 26 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को है।

मशहूर अदाकारा है सारा अली खान

Sara Ali Khan की इंडस्ट्री में गिनती पापुलर स्टारकिड्स और अभिनेत्री के रूप में होती है। ये जाने माने अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है। इंडस्ट्री में उनके माता-पिता दोनों ने अभिनय की दुनिया में बेशुमार नाम कमाया है।इन्हीं के नक्शे कदम पर सारा अली खान ने भी अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। इक्का दुक्का फिल्मों के बाद ही सारा का फिल्मी करियर इंडस्ट्री में ऊंचाइयों को छूने लगा था।

ऐसा रहा सारा का बचपन

स्टार किड्स सारा अली खा बचपन के बारे में जिक्र किया जाय तो इनका जन्म 12 अगस्त 1995 को बॉम्बे में हुआ था।इनके दादा मंसूर अली खान पटौदी को भला कौन नही जानता।वहीं शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान और सोशलिस्ट रुखसाना सुल्ताना की बेटी अमृता सिंह है।सारा के भाई का नाम इब्राहिम अली खान है। बी टाउन के लोगो को पता होगा कि इनका एक भाई है जिसके नाम का जिक्र करें वो इब्राहिम अली खान है। इनके पिता सैफ अली खान ने दूसरा विवाह किया है।वो कोई और नहीं इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री करीना कपूर खान है।करीना और सैफ के बेटे तैमूर और जेह ,रिश्ते में सारा के सौतेले भाई है।

चार साल की छोटी उम्र से की एक्टिंग

सारा अली खा जब महज 4 साल की थीं। तभी उन्होंने कैमरे का सामना कर लिया था। स्टारकिड्स एक विज्ञापन में नजर आई थी।सैफ का कहना था कि उनकी बेटी सारा ने शिकागो में ऐश्वर्या राय की स्टेज परफॉर्मेंस देखी थी,इसी के बाद से उसने एक्ट्रेस बनने का निश्चय कर लिया था।

बेस्ट डेब्यू के लिए सारा को मिला था अवॉर्ड

सारा ने साल 2018 में बॉलीवुड में एंट्री फिल्म केदारनाथ के जरिए ली थी। फिल्म में ये बेहद साधारण परिवार की निडर लड़की के किरदार में नजर आई थी।अभिनेत्री ने अपनी पहली ही फिल्म से सबको हैरत में डाल दिया था।फिल्म में सुशांत सिंह के साथ सारा की जोड़ी को अदाकारा ने खासा पसंद किया था।उसी साल सारा ने ‘बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस’ के अवार्ड्स भी अपने नाम दर्ज किया था।

सारा अब तक की फिल्में

Sara Ali Khan की फिल्म सिंबा 2018 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।फिल्म में लीड भूमिका रणवीर सिंह और सारा अली खान ने अदा की थी। फिल्म में सारा अली खान ने शगुन का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था।

बता दें कि इम्तियाज अली की सक्सेसफुल फिल्म लव आजकल का सीक्वेल लव आजकल में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी बनी थी।हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित नहीं हुई लेकिन फिल्म के गाने को लोगो ने खासा पसंद किया था।फिल्म में सारा के काम को लोगो ने बेहद पसंद किया था।अतरंगी रे निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म बनी फिल्म थी।

फिल्म में Sara Ali Khan ,अक्षय कुमार ,सारा अली खान  और धनुष ने लीड भूमिका निभाई है। दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आई थी।सारा के आने वाले फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो वो वतन मेरे वतन’, ‘मेट्रो… इन दिनों’, ‘मर्डर मुबारक’ और जगन शक्ति के फिल्मी प्रोजेक्ट में अभिनय करेंगी।इसका नाम अभी सामने नहीं आया है।सारा अली खूबसूरती और अभिनय दोनो के मामले में काफी आगे है। यहीं वजह है की सारा के पास फिल्मी प्रोजेक्ट की कोई कमी नहीं है ।

ये भी पढ़े : Ranbir Kapoor With Katrina Kaif Movies एक न एक बार जरूर देखें।

Leave a Comment