अपने लग्जरी और बेहतरीन स्टाइल के लिए जाने वाली रोल्स-रॉयस ने भारत में भी अपना कदम रख दिया है। भारत में पहली बार Rolls-Royce Spectre इलेक्ट्रिक कार को लांच कर दिया गया है। अपनी लग्जरी सेडान और एक्सयूवी के लिए प्रसिद्ध ब्रिटिश कंपनी रोल्स-रॉयस ने अब भारत में एंट्री मारी है। रोल्स-रॉयस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Rolls-Royce Spectre को 7.5 करोड़ की कीमत से भारत में लॉन्च की है। जो केवल एक सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर तक की रेंज देती है। आईए जानते हैं इस कार फीचर्स, डिजाइन, बुकिंग, रेंज और बैटरी पावर के बारे में।
सिंगल चार्ट में 530 किलोमीटर रेंज
कंपनी इस बात का दावा करती है कि रोल्स-रॉयस स्पेक्टर में 102 किलो वाट की बैटरी दी गई है जो की एक सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर तक की रेंज को पकड़ सकती है। साथ ही इसकी बैटरी में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है जिससे इसके चारों पहियों पर एक साथ पावर मिलती है। इसमें 22 किलोवाट AC और 195 किलोवाट डीसी चार्जर सपोर्ट भी दिया गया है। फास्ट चार्जिंग में यह केवल 34 मिनट में लगभग 80% तक चार्ज की जा सकती है ।
ये भी पढ़े: दमदार फीचर कम कीमत मार्केट में लांच हुई Svitch CSR 762 Electric Bike
इसके साथ-साथ कंपनी इस बात का भी दावा करती है कि रोल्स-रॉयस के इस इलेक्ट्रिक कार में अल्युमिनियम स्पेस फ्रेम आर्किटेक्चर बनाया गया है जिसको आर्किटेक्चर आफ लग्जरी भी कहा जाता है। और इसके अकॉर्डिंग Rolls-Royce Spectre पर चेसेस इसके अन्य कंप्टीटर की तुलना में 30% ज्यादा हार्ड होने का प्रमाणित करता है।
Rolls-Royce Spectre लुक और फीचर
अगर इसके लुक और फीचर की बात की जाए तो इसमें आपको काफी ज्यादा बेहतरीन और लग्जरी लुक देखने को मिल जाता है।इसमें आपको इल्यूमिनेटेड फ्रंट, 22 इंच के व्हील मिलते हैं। कंसोल्ड डैशबोर्ड मिलता है। लग्जरी इंटीरियर 4 सीटर इलेक्ट्रिक कूपे और लिथियम आयन की बैटरी देखने को मिल जाती है।
इसका डैशबोर्ड कंसोल 5500 से अधिक एलइडी लाइट्स के साथ बनाया गया है। साथ ही आपको इसमें डिजिटल टच स्क्रीन कंट्रोल देखने को मिल जाता है Rolls-Royce Spectre ने अपने इंटीरियर और सिटिंग में भी काफी ज्यादा कंफर्ट तो लग्जरी को जोड़ा है।
Car में लगे सॉफ्टवेयर और इसकी लंबाई चौड़ाई
रोल्स-रॉयस की बनी इस इलेक्ट्रिक कार में एक नया सॉफ्टवेयर स्पेयर नाम को लांच किया गया है। हालांकि अब तक यह बीएमडब्ल्यू के इन्फोटेनमेंट सॉफ्टवेयर का उपयोग किया करता था। लेकिन इस साल कंपनी ने अपना खुद का सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। जो कि इसकी तकनीक को ज्यादा बेहतर बनाता है। सब फीचर काफी ज्यादा आसानी से कंट्रोल किया सकते हैं । वहीं इसके वजन की बात की जाए तो इस कार का वजन 2975 किलोग्राम है ,जिसकी लंबाई 5753 mm चौड़ाई 2080mm और ऊंचाई 1559 mm हैं।
ये भी पढ़े: Upcoming SUVs in 2024: इस साल मार्केट में आएंगी 4 बड़ी SUVs
4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड
आपको Rolls-Royce Spectre में 102 किलो वाट का बैट्री पैक देखने को मिल जाता है। कंपनी ने इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर को सेटअप किया है। फ्रंट एक्सेल में 254 bph की पावर देखने को मिल जाती है। वहीं इसके रियर एक्सेल में 482 bph की पावर होती है। यह आपको 900nm टॉप जनरेट करके देता है। कंपनी इस बात का भी दावा कर करती है कि यह की मात्रा 4.5 सेकंड में जीरो से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को पकड़ने के लिए काबिल है ।
साथी आपको बताते चलें कि रोल्स-रॉयस लग्जरियस और शानदार अनुभव देने के लिए जाना जाता है। इसने इतिहास में काफी ज्यादा लग्जरी कारों का निर्माण किया है। रोल्स-रॉयस रिटेलर्स मोटर के सीईओ यदुर कपूर का कहना है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे हमारी अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी और लग्जरी कारों की भी डिमांड बढ़ती चली जाएगी। कंपनी ने अब इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है ।