Ranbir Kapoor With Katrina Kaif Movies: आज के समय में बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता है, हाल ही में ही इनकी एनिमल मूवी आई है, जिसने की बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया है। इस मूवी ने 800 करोड रुपए का बिजनेस कर लिया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ जो खुद बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग के दम से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है.
इन दोनों की साथ में फिल्मों यानी की Ranbir Kapoor With Katrina Kaif Movies के बारे में बताएंगे। हम आपको बता दें कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने साथ में मिलकर कई फिल्म की है, जिनमें से कई सारी मूवीस तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी साबित हुई है जिन्हें आपको एक न एक बार तो जरूर देखना चाहिए। तो जानते है
Ranbir Kapoor With Katrina Kaif Movies के बारे में
1: राजनीति
Ranbir Kapoor With Katrina Kaif Movies में सबसे पहले नाम आता है 2010 में आई इनकी राजनीति मूवी का, जिसे की प्रकाश झा जोकि एक फेमस फिल्म डायरेक्टर है उन्होंने ही डायरेक्ट किया था। आपको बता दें कि यह मूवी 2010 में रिलीज हुई थी, जो कि भारतीय राजनीति पर आधारित थी।
बात करें इस मूवी के स्टार कास्ट की, तो इस मूवी में हमें रणबीर कपूर, अजय देवगन, कैटरीना कैफ, नाना पाटेकर, और अर्जुन रामपाल, जैसे स्टार कैरेक्टर्स देखने को मिले थे।
यह कहानी रणबीर कपूर की है, जिन्होंने मूवी में समर का रोल निभाया है, जिसके पिता चंद्र प्रताप की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिसका वह बदला लेना चाहता है। जिसके लिए वह अपनी प्रेमिका के साथ अमेरिका ना जाकर, अपने ही शहर में रुकने का फैसला करता है। इस मूवी का बजट 45 करोड़ के आसपास था, वही इसने बॉक्स ऑफिस में 145 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी।
2: जग्गा जासूस
Ranbir Kapoor With Katrina Kaif Movies List में अगला नाम आता है जग्गा जासूस का, आप सभी ने गलती से मिस्टेक सॉन्ग तो सुना ही होगा, हम आपको बता दें कि यह जग्गा जासूस फिल्म का सॉन्ग है, जिसके स्टार कास्ट में हमें रणबीर कपूर और उनके साथ कैटरीना कैफ देखने को मिली थी। इसके अलावा इस फिल्म में हमें गोविंदा का रोल भी देखने को मिलता है। अगर बात करे इस फिल्म की तो इस यह फिल्म 2016 में रिलीज की गई थी, इसके फिल्म डायरेक्टर और फिल्म मेकर अनुराग बासु है, इस फिल्म का निर्देशन रणबीर कपूर ने भी किया है।
इस मूवी में जग्गा यानी कि रणबीर कपूर जो कि इस फिल्म में एक जासूस है और जिसका दिमाग बहुत ही ज्यादा तेज है, अपने गायब हुए पिता को पत्रकार श्रुति यानी कि कैटरीना कैफ की मदद से ढूंढते हैं, जो की रहस्यमय तरीके से गायब हो चुके हैं।
ये भी पढ़े : Animal Box Office Collection: विदेशो में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का टूटा रिकॉर्ड
हम आपको बता दें कि इस मूवी की स्टोरी बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग है जिसकी स्टोरी ऑडियंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आई थी, खासकर अगर आपको इस तरह की डिटेक्टिव मूवी पसंद है, तब तो यह मूवी आपको कहीं से भी निराश नहीं करेगी। अगर बात करें इस मूवी के बजट की, तो इस मूवी को 110 करोड़ की बजट पर बनाया गया था, और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
3: अजब प्रेम की गजब कहानी
अजब प्रेम की गजब कहानी, आपने इसका फेमस सॉन्ग प्रेम की नैया है राम के भरोसे, तो सुना ही होगा। यह मूवी सन 2009 में रिलीज हुई थी। इस मूवी को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में हमें स्टार कास्ट के रूप में रणबीर कपूर, और कैटरीना कैफ देखने को मिलते हैं, इस फिल्म में आपको सलमान खान भी कैमियो रोल निभाते हुए दिखे थे।
Ranbir Kapoor With Katrina Kaif Movies यह मूवी प्रेम और जेनी की है, जिसे कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने निभाया है। मूवी की शुरुआत में प्रेम और जेनी की दोस्ती हो जाती है, लेकिन बाद में प्रेम को पता चलता है कि जेनी उसके कॉलेज के ही फ्रेंड राहुल जालान से प्यार करती है, और राहुल भी उससे बहुत ही ज्यादा प्यार करता है, जिसके बाद प्रेम अपने ही प्यार यानी कि जेनी और राहुल को भगाने में मदद करता है।
लेकिन भागने के समय राहुल गायब हो जाता है, और जेनी मदद मांगने के लिए प्रेम के पास आती है। इस फिल्म का बजट 25 करोड रुपए के आसपास था, जिसने की बॉक्स ऑफिस में 103 करोड़ की कलेक्शन की थी और यह सुपरहिट फिल्म रही थी।
4: बॉम्बे टॉकीज
मुंबई टॉकीज बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म है जो की चार अलग-अलग भागों में बटी हुई है, और जिसे की चार अलग-अलग डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है। जिसमें की करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, और दिवाकर बनर्जी शामिल है।
इस फिल्म में हमे मेंन स्टार एक्टर्स के रूप में रानी मुखर्जी, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, और कैटरीना कैफ देखने को मिले थे। रणबीर कपूर इस फिल्म में कथा वाचक के रूप में नजर आएं है, इसलिए हमने इस फिल्म को Ranbir Kapoor With Katrina Kaif Movies के इस लिस्ट में शामिल किया है।
5: राजनीति 2
जैसा कि हमने ऊपर आपको 2010 में आई Ranbir Kapoor With Katrina Kaif Movies राजनीति फिल्म के बारे में बताया था, जिसे की प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया था। हम आपको बता दें की हो सकता है कि कुछ समय बाद या फिर कुछ सालों बाद आपको राजनीति का सेकंड पार्ट यानी की राजनीति 2 भी देखने को मिले.
वैसे तो इसके बारे में अभी कोई पक्की खबर नहीं है कि डायरेक्ट इस मूवी का सेकंड पार्ट लेकर आ रहे है या नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसका सेकंड पार्ट भी आ सकता है, जिसमें कि हमें रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ देखने को मिलेंगे, जो राजनीति, जो की 2010 में आई थी इस फिल्म पर ही आधारित होगी।
ये भी पढ़े : ऐश्वर्या राय ने छोड़ा अभिषेक का घर , क्या इनके रिश्ते में तलाक की नौबत आ गई