Mayuri E Rickshaw: मयूरी कंपनी के इस ई रिक्शा में मिलेगी 25 km की टॉप स्पीड के साथ 90 km की तगड़ी रेंज, कीमत है स्कूटर से भी कम

Mayuri E Rickshaw: दोस्तों आज के समय में मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। जिसे देखते हुए छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी भी मार्केट में अपने अलग-अलग सेगमेंट के इलेक्ट्रिक व्हीकल को मार्केट में पेश कर रही है। लेकिन इस बीच हमें इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर व्हीकल की तुलना में, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर व्हीकल, यानी कि ई रिक्शा की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिली है। 

खासकर बात करें भारतीय बाजार की। तो भारतीय बाजार में आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे ज्यादा डिमांड थ्री व्हीलर ई रिक्शा की ही है। जिसकी वजह से ऐसी कई सारी कंपनियां है जिन्होंने मार्केट में अपने थ्री व्हीलर ई रिक्शा को भी पेश किया हुआ है।

Mayuri E Rickshaw
Mayuri E Rickshaw

तो अगर आप भी अपना खुद का एक बिजनेस स्टार्ट करने या पर्सनल यूज के लिए इलेक्ट्रिक ई रिक्शा की तलाश कर रहे हैं। तो आज हम आपको मयूरी कंपनी की तरफ से आने वाले Mayuri E Rickshaw के बारे में बताने वाले है। जो कि आपको एक लाख से भी कम कीमत में कई सारे शानदार फीचर्स प्रोवाइड करने वाली है। 

Mayuri E Rickshaw Specification 

तो अगर बात करे मयूरी कंपनी की तरफ से आने वाले इस Mayuri E Rickshaw की। तो बता दे की यह ई रिक्शा कंपनी की तरफ से स्पेशली उन लोगों के लिए बनाई गई है। जिन्हें किसी 3 व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल की तलाश है, और जिन्हें अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल से अच्छी स्पीड के साथ एक लंबी रेंज भी चाहिए। 

तो अगर बात करें इस Mayuri E Rickshaw के स्पेसिफिकेशन की। तो बता दें कि इस ई रिक्शा में आपको 130 ah की क्षमता वाली एक पावरफुल लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलने वाली है। जिसे की 1200W के 48 V वाले पावरफुल बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया गया है।

जिसकी मदद से आप इस ई रिक्शा को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से, 80 से 90 किलोमीटर तक की रेंज तक आसानी से चला सकते हैं। रही बात चार्जिंग में लगने वाले समय की। तो 7 से 8 घंटे में है इस इलेक्ट्रिक रिक्शा की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। 

पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी के कांबिनेशन से धमाल मचाएंगी टोयोटा की ये Toyota Hybrid Car, खुद ब खुद कर लेगी अपने बैटरी को फुल चार्ज

Mayuri E Rickshaw Other Features 

अगर बात करें मयूरी कंपनी की तरफ से आने वाले इस Mayuri E Rickshaw के कुछ और खास फीचर्स की। तो बता दें कि इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में आपको 1990 एमएम के व्हील बेस के साथ 43 एमएम का टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉकर सस्पेंशन दिया गया है। जिसमे की एक ड्राइवर के साथ और अन्य चार पैसेंजर को बैठने की जगह दी गई है।

मयूरी कंपनी का यह ई रिक्शा 400 किलोग्राम तक के वजन को सहने की क्षमता रखता है, जो की किसी भी ई रिक्शा के लिए एक काफी अच्छी कैपेसिटी है। इस ई रिक्शा की सबसे खास बात यह है, कि इस इलेक्ट्रिक रिक्शा के बैटरी और मोटर पर आपको कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी भी मिलने वाली है। 

Mayuri E Rickshaw Price 

तो दोस्तों अगर बात करें मयूरी कंपनी के इस इलेक्ट्रिक रिक्शा के प्राइस की। तो बता दें कि मयूरी कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक रिक्शा के कई सारे वेरिएंट को मार्केट में पेश किया हुआ है। जिसकी शुरुआती कीमत 1 लाख 15000 रुपए से लेकर 1 लाख 50,000 रुपए तक जाती हैं।

मयूरी कंपनी के इस इलेक्ट्रिक रिक्शा को आप मयूरी कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट के साथ-साथ इंडियामार्ट के ऑफिसियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। जिसमे की आपको EMI का भी ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।

EDFC9898

Leave a Comment

Exit mobile version