Toyota Hybrid Car: दोस्तो आप सभी ने मार्केट में पेट्रोल डीजल या इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली कार तो देखी होगी। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी कार देखी है जो कि पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी दोनों का एक साथ इस्तेमाल करके चले।
जी हा दोस्तों टोयोटा कंपनी की तरफ से मार्केट में एक ऐसी ही Toyota Hybrid Car मौजूद है, जिसमे की आपको पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिसिटी का भी सपोर्ट मिलता है। जिसका कॉन्सेप्ट जानकार आप भी शौक हो जाएंगे। तो आखिर क्या है टोयोटा के इस हाइब्रिड कार की खासियत चलिए जानते हैं।
Toyota Hybrid Car Specifications
बात करें टोयोटा के इस हाइब्रिड कार की। तो इस कार का नाम अर्बन क्रूजर हाइ राइडर है। जो की टोयोटा की एक ऐसी हाइब्रिड कार है जो की ड्यूल पावर सोर्स यानी कि पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिसिटी पर भी काम करने वाली है। अगर बात करें इस हाइब्रिड कार के कुछ खास स्पेसिफिकेशन की, तो बता दें कि इस कार के वी हाइब्रिड वेरिएंट में आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाला 1490 सीसी का एक पावरफुल इंजन देखने को मिलता है।
जो की 91.18 bhp की पावर और 122 एनएम का टार्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। जो की आपको 1 लीटर पेट्रोल पर 27.97 km तक की रेंज प्रोवाइड करने वाला है। जो कि इसके ड्यूल सोर्स रनिंग सिस्टम की वजह से और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
Toyota Hybrid Car Advance Features
दोस्तों जाहिर से बात है कि अगर यह टोयोटा की एक हाइब्रिड कार है, तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। तो अगर बात करें इस हाइब्रिड कार में मिलने वाले एडवांस फीचर्स की। तो बता दें कि मार्केट में बढ़ते सनरूफ के डिमांड को देखते हुए टोयोटा कंपनी ने इस हाइब्रिड कार में एक बेहतरीन सनरूफ प्रोवाइड किया है।
इसी के साथ साथ इस कार में आपको मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ-साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं।
Toyota Hybrid Car Concept
दोस्तों इस कार का कॉन्सेप्ट कुछ इस तरह है, कि जब आप टोयोटा के इस हाइब्रिड कार को 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड से चलाते हैं। तब तक यह कार अपने अंदर लगी बैटरी की मदद से काम करती है। वहीं 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड होने पर यह अपने आप पेट्रोल पर स्विच होकर पेट्रोल पर चलने लगती है। व
ही 60 से ऊपर की स्पीड होने पर यह आधी पेट्रोल पर, तो वही आधी इलेक्ट्रिसिटी पर काम करती है। जिसकी वजह से आपको कम पेट्रोल पर बहुत ही लंबा माइलेज मिल जाता है। इसकी सबसे खास बात तो यह है, कि जब यह कार पेट्रोल पर काम करती है, तब इस कार के अंदर लगी पावरफुल बैटरी अपने आप ही चार्ज होने लगती है।
Toyota Hybrid Car Price
बात करें टोयोटा के इस हाइब्रिड कार के प्राइस की। तो बता दे की इस हाइब्रिड कार की खास बात यह है कि इसे पूरी तरह से भारत में ही बना कर तैयार किया गया है। जिसकी वजह से इसकी कीमत काफी ज्यादा कम है। इस कार के कई वेरिएंट मार्केट में मौजूद है।
जिसकी एक्स शोरूम कीमत 16.66 लाख रुपए से लेकर, 20.19 लाख रुपए तक निर्धारित की गई है। जो की आपको अलग-अलग 7 कलर वेरिएंट्स में भी देखने को मिल जाएगी। जिसमें की, स्पीडी ब्लू, स्पोर्टिन रेड, गेमिंग ग्रे, मिडनाइट ब्लैक, कैफ़े वाइट, इंटिकिंग सिल्वर, और केव ब्लैक शामिल है।
EDCD9874