Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies: रणबीर कपूर जो कि बॉलीवुड को अभी लगातार एक से बडकर एक फिल्म देते जा रहे हैं, अभी-अभी कुछ दिन पहले ही इनकी एनिमल मूवी रिलीज हुई है, जिसने की बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया है, इसने करोड़ों रुपए की कमाई की है, और यह रणबीर कपूर की एक ब्लॉकबस्टर मूवी बन चुकी है।
रणबीर कपूर की सिर्फ यही मूवी नहीं है जिसने कि ऐसा धमाल मचाया है, रणबीर कपूर ने ऐसे एक से बडकर एक फिल्म में काम किया है, जिसने की बॉक्स ऑफिस में अपना नाम कमाया है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको रणबीर कपूर के 8 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों Ranbir Kapoor Top 10 Movies के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies
8/8 : राजनीति
Ranbir Kapoor की राजनीति फिल्म का नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में आठवें नंबर पर आता है, 2010 में रिलीज हुई राजनीति मूवी, जो की राजनीति पर ही बेस्ड थी, इसके निर्देशक प्रकाश झा थे, यह मूवी लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आई थी।
इस मूवी में हमें लीड रोल में अजय देवगन, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, नसीरुद्दीन शाह, और इन्ही के साथ-साथ अर्जुन रामपाल जैसे बेहतरीन एक्टर्स देखने को मिले थे। दोस्तों अगर इस फिल्म के बजट की बात करें, तो वह 45 करोड़ रुपए थी, और वहीं अगर इसकी कमाई की बात करें, तो वर्ल्डवाइड इस मूवी ने 145 करोड रुपए से भी ज्यादा की अर्निंग थी।
7/8: बरफी
आप सभी ने Ranbir Kapoor की बर्फी मूवी तो देखी होगी, जो की 2012 में रिलीज हुई थी। इस मूवी का नाम भी 10 Best Ranveer Kapoor Movies में शामिल हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें हमे एक्टर्स के रूप में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा और इन्हीं के साथ-साथ इलियाना डी’क्रूज़ देखने को मिली थी।
इसके अलावा इस फिल्म में हमे सौरभ शुक्ला और आशीष विद्यार्थी भी देखने को मिले थे। अगर बात करें इस फिल्म के बजट की, तो इस फिल्म का बजट 35 करोड रुपए था, और इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वह 175 करोड़ के आसपास रही थी।
6/8: तू झूठी मैं मक्कार
Ranbir Kapoor के तू झूठी मैं मक्कार मूवी के बारे में लगभग सभी जानते होंगे, क्योंकि यह मूवी इसी साल 2023 में रिलीज हुई है। यह एक लव स्टोरी पर बेस्ड मूवी है, जिसमें आपको रोमांस और कॉमेडी देखने को मिलेगी।
इस मूवी को लव रंजन जी के द्वारा डायरेक्ट किया गया है, इस मूवी में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में है, वही आपको इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी देखने को मिलेंगे। अगर बात करें इस फिल्म के बजट की, तो वह 200 करोड़ के आसपास था, और वही इसने बॉक्स ऑफिस में 220 करोड़ से भी ज्यादा की कलेक्शन की थी।
ये भी पढ़े: Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का गाना ‘ पटना की लड़की ‘ का टीजर आउट
5/8: ए दिल है मुश्किल
Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies में अगली मूवी का नाम है, ए दिल है मुश्किल, जो की सन 2016 के अक्टूबर महीने में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था, इस फिल्म में हमें मेन एक्टर्स के रूप में रणबीर कपूर के साथ अनुष्का शर्मा और उनके साथ ऐश्वर्या राय भी देखने को मिली थी।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छा खासा कलेक्शन किया था, इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में 239 करोड़ की कलेक्शन की थी, जबकि इसका बजट मात्र 50 करोड रुपए था।
4/8: यह जवानी है दीवानी
यह जवानी है दीवानी, यह भी रणबीर कपूर की एक लव स्टोरी फिल्म है, जो की 2013 में रिलीज हुई थी इसके फिल्म मेकर करण जौहर और फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी थे। इस मूवी में मेन एक्टर्स के रूप में हमें रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण और उन्हीं के साथ-साथ आदित्य रॉय कपूर और कल्की केकलां नजर आई थी।
यह मूवी बहुत सारे लोगों को पसंद आई थी। इस मूवी का बजट 40 करोड रुपए था, वही इसने बॉक्स ऑफिस में 300 करोड रुपए से भी ज्यादा की कलेक्शन की थी।
3/8: ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा जो कि Ranbir Kapoor के सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक है, यह मूवी 9 सितंबर 2022 में रिलीज हुई थी। इस मूवी के डायरेक्टर और लेखक अयान मुखर्जी हैं, और वहीं इसके निर्माता की बात करें तो इस फिल्म के निर्माता करण जौहर और अयान मुखर्जी और साथ ही रणवीर कपूर खुद भी है।
इस फिल्म में हमें Ranbir Kapoor के साथ आलिया भट्ट नजर आई थी, साथ ही इसमें हमें अमिताभ बच्चन और मोनी रॉय भी देखने को मिले थे। इस फिल्म का बजट 410 करोड रुपए के आसपास था, वही इसने बॉक्स ऑफिस में 430 करोड़ से भी ज्यादा की कलेक्शन की थी।
2/8: संजू
संजू मूवी रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर मूवी थी, जिसमें कि उन्होंने संजय दत्त का किरदार निभाया था। Ranbir Kapoor Highest Grossing Movies में इस मूवी का नाम भी शामिल हैं, इस मूवी के लेखक राजकुमार हिरानी और अभिजीत जोशी थे, इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी में हमें एक्टर्स के रूप में रणबीर के साथ कई सुपरस्टार देखने को मिले थे, जिसमें की सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, विकी कौशल, अनुष्का शर्मा, शामिल थे।
अगर इस फिल्म के बजट की बात करें, तो इस फिल्म को 95 करोड रुपए की बजट में बनाया गया था, और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 586 करोड रुपए की कमाई की थी। जिससे कि यह रणबीर कपूर की दूसरी सबसे ज्यादा अर्निंग करने वाली फिल्म बन गई।
1/8: एनिमल
Top 10 Ranbir Kapoor Movie List में अगला नाम है Animal, इस मूवी के बारे में तो शायद आपको बताने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि इस मूवी को आप सभी ऑलरेडी देख चुके होंगे। यह इसी महीने के 1 तारीख यानी की 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी, इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर संदीप रेड्डी जी थे, इस मूवी में हमें एक्टर्स के रूप में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, बॉबी देओल, और एक्ट्रेस में हमें रश्मिका मंडाना और तृप्ति डिमरी देखने को मिली थी.
और बात करें इस फिल्म के बजट की, तो इस फिल्म का बजट 100 करोड रुपए था, और इसने अभी तक वर्ल्ड वाइड में 784 करोड़ रुपए की अर्निंग कर ली है, जिससे यह रणबीर कपूर के पूरे लाइफ की सबसे ज्यादा अर्निंग करने वाली फिल्म बन चुकी है, जिसका सेकंड पार्ट भी एनिमल पार्क के नाम से आने वाला है।
ये भी पढ़े: बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियो को कभी हुआ करती थी Bobby Deol पर crush