Bollywood News: शाहरुख खान (Sharukh Khan) की अभिनीत फिल्म ‘ जवान'(Jawan) एक बार फिर से बड़ी कामयाबी पाई है। एटली की मल्टीस्टारर फिल्म को ‘ अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स ‘ में नामित किया गया है।
शाहरुख खान की अभिनीत फिल्म ‘जवान’ ने जब बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी तो उस दौरान इसने बंपर कमाई की थी। सिनेमा घरों में एटली की मल्टी मल्टीस्टारर फिल्म का क्रेज दर्शकों में देखते ही बनता था। यहीं नहीं जब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया था उस समय भी दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। वहीं अब रिलीज के कई महीने बीत जाने के बाद ‘जवान'(Jawan) ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। जिसे जानकर शाहरुख खान के फैंस खासा उत्साहित हो गए हैं। इससे ये बात भी खुलकर सामने आती है कि शाहरुख खान के अभिनय को मौजूदा समय में भी लोग बेहद पसंद करते हैं।
जवान को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर कामयाबी मिली
शाहरुख खान की अभिनीत इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर एक बड़ी कामयाबी मिली है दरअसल किंग खान और दीपिका पादुकोण की अभिनीत फिल्म को ‘ अस्त्र फिल्म और क्रिएटिव आर्ट्स में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है।बता दें कि ‘ जवान ‘ को अस्त्र अवार्ड 2024 में बेस्ट फीचर्स कैटेगरी में नामित किया गया है।
अस्त्र अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई
मल्टीस्टारर फिल्म’ जवान ‘ अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए नामित होने वाली पहली इकलौती इंडियन फिल्म बनी है। आपको इसी कड़ी में बता दे कि हाल में ही हॉलीवुड क्रिएटिव अवॉर्ड ने उनके ‘ अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स की घोषणा की है ‘ जहां पर अलग-अलग देशों के फिल्मों के नाम इस लिस्ट में शामिल है। रिपोर्ट की मानें तो इस अवार्ड के विजेता की लिस्ट में अमेरिका में लॉस एंजेल 26, 2024 में आउट किया जाना तय हुआ है।
यूजर्स का रिएक्शन
शाहरुख खान से जुड़ी ये खबर सामने आते ही शाहरुख खान के फैन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।सोशल मीडिया अकाउंट पर तमाम यूज़र ने इसे लेकर अपना रिएक्शन दर्ज किया है इसी बीच एक यूजर्स ने लिखा कि,’ नफरत तो करने वाले करते रहेंगे लेकिन एटली सर की इस जीत ने वाकई इंडिया का गौरव बढ़ा आया है’
वहीं दूसरे यूजर का लिखना था,’ जवान भारत को गर्व महसूस कर रहा है। सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहरुख खान के फैंस ने कमेंट की मानों झड़ी लगा दी है।
शाहरुख खान के फिल्मी करियर के लिए 2023 काफी शानदार साबित हुआ है क्योंकि शाहरुख खान की तीन फिल्में इस साल रिलीज हुई है। शाहरुख की अभिनीत फिल्म’ जवान’ और ‘ पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है।वहीं अभिनीत तीसरी फिल्म ‘ डंकी ‘ रिलीज होने को बाकी है। फैंस इस फिल्म को लेकर भी खासा उत्साहित है। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अपने पिता के नक्शे कदम पर इसी साल अभिनय की दुनिया में कदम रख चुकी है।वो जोया अख्तर की निर्देशित फिल्म ‘ द आर्चीज’ को लेकर खासा चर्चा में छाई हुई है ।हाल में ही सुहाना की अभिनीत ये फिल्म रिलीज की गई है
ये भी पढ़े : बर्थडे पर देंगे रजनीकांत अपने फैंस को सबसे बड़ा गिफ्ट
ये भी पढ़े :फाइटर से सामने आया ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक