Bhakshak Teaser Release Date: सच्ची घटनाओं पर आधारित एक अपकमिंग क्राईम ड्रामा भक्षक का टीजर आज रिलीज हो चुका है। इस मूवी को लेकर काफी समय से इंतजार था। यह मूवी सन 2019 में एक रियल घटना पर बेस्ड होने वाली है । इसमें काफी ज्यादा रियल इवेंट और दिल दहला देने वाले सीन है। भूमि पेडनेकर द्वारा इस वेब सीरीज में जनरलिस्ट का किरदार निभाया जा रहा है। जो कि इस केस में काफी तरह से इंवॉल्वमेंट है ।
भूमि पेडनेकर हमेशा से अपनी दमदार और बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। भूमि ने नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस अपकमिंग क्राईम ड्रामा शो में भी काफी अच्छा किरदार निभाया है और आज इसका टीजर रिलीज कर चुका है। टीजर को देखते ही दर्शक काफी ज्यादा प्रशंसा कर रहे हैं। टीजर में इतनी खतरनाक तरीके से रोल को प्ले किया गया है कि आपका रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
Bhakshak के पीछे की सच्ची घटना
आपको बता दे की Bhakshak एक सच्ची घटना पर बेस्ट फिल्म है इस Bhakshak Teaser को देखने के बाद दर्शकों द्वारा ऐसी अटकल भी लगाई जा रही है कि य इस टीजर में दिखाई गई जगह मुजफ्फरनगर के मुनव्वरपुर की है। यह पूरी वेब सीरीज एक महिला के इधर-उधर ही होने वाली है। टीज़र की शुरुआत में ही भूमि रेड कलर की साड़ी में दिखाई देती है। उसके बाद मुजफ्फरपुर के एक चाइल्ड सेंटर होम में से कुछ बच्चों के साथ शारीरिक शोषण तथा दुर्व्यवहार होने की खबर सुनाई देती है।
ये भी पढ़े :भारत मालदीव विवाद : इन कंपनियों के शेयर को होगा फायदा, 20% की बढ़ोतरी
टीजर में भूमि ने एक लड़की को पकड़े हुआ है। इस टीचर में भूमिका एकदम सिंपल लुक रखा गया है। इस वेब सीरीज में भूमि का नाम वैशाली सिंह के नाम से प्ले किया गया है। साथ ही टीचर को और ज्यादा रहस्य में बनाने के लिए इसके कैप्शन में लिखा गया है इस अनटोल्ड सिटी की मिस्ट्री को कौन सुलझाएगा।
अन्य कलाकार भी है शामिल
आपको बता दे की नेटफ्लिक्स पर आने वाली अपकमिंग वेब सीरीज में भूमि के अलावा संजय मिश्रा, साई ताम्हणकर, आदित्य श्रीवास्तव जैसे बड़े-बड़े कलाकार भी शामिल होंगे। हालांकि अभी तक इस वेब सीरीज को लेकर कुछ नहीं किरदारों को खुलासा नहीं किया गया है । लेकिन आपको यह तीन किरदार बखूबी अपना रोल निभाने दिखाई देंगे। साथ ही आपको बताते चलें कि इस फिल्म को पुलकित, गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्देशित और निर्मित किया गया है।
ये भी पढ़े: Maharani 3 का टीजर आया सामने, सीजन 3 में भी दिखाएगी हुमा कुरैशी अपना जलवा
भक्षक वेब सीरीज पर गौरव वर्मा की टिप्पणी
Bhakshak Web Series प्रोड्यूसर गौरव वर्मा कहते हैं कि हम ऐसी कहानी बनाने और दिखने में विश्वास करते हैं जो कि केवल मनोरंजन के मकसद से ना हो बल्कि लोगों के लिए ज्ञानवर्धक भी हो। हम इस वेब सीरीज के माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाहते हैं तथा उन्हें अपना संदेश पहुंचाना चाहते हैं। हम दुनिया भर के दशकों में एक अपनी भावना को कहानी के तौर पर प्रस्तुत करना चाहते हैं।
कब होगी भक्षक सीरीज लॉन्च
Bhakshak Teaser रिलीज होते ही है जानकारी दे दी गई है कि भक्षक सीरीज कब लॉन्च होंगी। इंडस्ट्री के मुताबिक इस फिल्म को 9 फरवरी पर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग किया जाएगा। आपको बता दे कि यह फिल्म शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है और इसको पुलकित के द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है।
फिल्म में हर एक सीन काफी ज्यादा रोंगटे खड़े करने वाले हो सकते हैं क्योंकि टीजर को देखकर इस बात का साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है