अब मार्केट में धूम मचाने आ गई है TVS Sport की यह बाइक बाकी कंपनियों को देगी टक्कर।

अब मार्केट में धूम मचाने आ गई है TVS Sport की यह बाइक बाकी कंपनियों को देगी टक्कर।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS sport: भारतीय बाजार में जब लोग बाइक खरीदने जाते हैं तो सबसे पहली पसंद उनकी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी ही होती है और इस मामले में सबसे ऊपर बजाज और टीवीएस की बाइक्स आती है क्योंकि इनका माइलेज बहुत ही अच्छा होता है और लोग इन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। और जहां बात अच्छी लोक की आ जाती है तो वहां हीरो पीछे हो जाती है और आप टीवीएस स्पोर्ट बाइक को खरीद सकते हैं।  टीवीएस स्पोर्ट बाइक की कीमत करीब 90,000/- रुपए है।

और यदि आप इस बाइक को सेकंड हैंड मार्केट से खरीदते हैं तो यह बाइक आपको और भी सस्ते में मिल जाती है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टीवीएस स्पोर्ट बाइक पर मिलने वाले कुछ खास ऑफर्स के बारे में बताएंगे।

TVS SPORT बाइक के बेहतरीन फीचर्स के बारे में?

  • इंजन टाइप इस बाइक मे सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन इंजन दिया गया है।
  • परिमाप इस बाइक में ग्राउंड क्लियरेन्स: 175 mm व्हील बेस: 1236mm डिस्पलेसमेंट इस बाइक के अंदर 109 सीसी का डिस्पलेसमेंट दिया गया है।
  • यह बाइक 4500 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकती है।
  • और यह बाइक 7350 आरपीएम की अधिकतम पावर जेनरेट कर सकती है।
  • इस बाइक के अंदर ETFi ईको थ्रष्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है।
  • इसका उत्सर्जन अनुपालन bs6 दिया गया है।यह बाइक की 90 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड जनरेट कर सकती है।
  • ट्रांसमिशन टाइप इस बाइक के अंदर 4 गियर ट्रांसमिशन टाइप दिया गया है।
  • इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 69 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है।
  • इस बाइक की वेट की बात करें तो इस बाइक का वेट 110 किलोग्राम है।
  • इस बाइक का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की हैऔर इस बाइक के सेट लेंथ की बात करें तो यह 790 एमएम की है।

चलिए जानते हैं इस बाइक की कीमत के बारे में?


आपको बता दें कि यह बाइक तीन वेरिएंट में आती है और हर वेरिएंट की अलग-अलग कीमत तय की गई है यदि आप टीवीएस स्पोर्ट के कास्ट एलॉय व्हील लेने जाते हैं तो यह बाइक आपको मार्केट में 61,200/- रुपए की मिलेगी और यह बाइक की एक्स शोरूम प्राइस है इसके ऊपर आपको इंश्योरेंस और आरटीओ चार्ज अलग देना होता है। और यदि आप इस बाइक का दूसरा वेरिएंट सेल्फ स्टार्ट ईएस एलॉय व्हील लेते हैं तो वह बाइक आपको 63,301/- रुपए की एक्स शोरूम प्राइस पर मिलेगी और वही टीवीएस स्पोर्ट सेल्फ स्टार्ट ए एल एस एलॉय व्हील लेते हैं तो यह बाइक आपको 69,000/- की एक्स शोरूम प्राइस पर मिलेगी।

Leave a Comment