Husqvarna Svartpilen 401: आज के समय में बाइक्स का क्रेज बहुत ही ज्यादा बढ़ता जा रहा है, खास कर सुपर बाइक और स्पोर्ट्स बाइक की तो दीवानगी एक अलग ही लेवल की है, वैसे तो आज के समय में हमारे देश में ऐसे कई सारे सुपरबाइक्स मौजूद हैं, जिसमें की केटीएम, हायाबूसा, बीएमडब्ल्यू,कावासाकी, जैसे बाइक शामिल है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जो की 2024 में ही लांच होने वाली है, और जो इन सभी बाइक्स को टक्कर दे सकती है। तो चलिए जानते हैं आखिर वह कौन सी कंपनी की बाइक है, और उसके स्पेसिफिकेशंस क्या है।
हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 401 और विटपिलेन 401 होंगे भारत में लॉन्च
दोस्तों अगर बात करें उस बाइक की तो वह Husqvarna Svartpilen 401,है। इसी के साथ हमें Vitpilen 401 बाइक भी देखने को मिलेगी जो की स्वार्टपिलेन की सिबलिंग होने वाली है। दोस्तों अगर आप हुस्क्वर्ना के बारे में नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि यह एक स्वीडन की कंपनी है, जो की मोटरसाइकिल बनाने और सेल करने का काम करती है, जिसे की ऑस्ट्रेलिया की फेमस कंपनी केटीएम ने खरीद लिया है। यानी कि आज के समय में Husqvarna, केटीएम की ही एक सहायक कंपनी के रूप में कार्य करती है, इसके सारे प्रोडक्ट्स भारत में बजाज ऑटो के द्वारा सेल किए जाते हैं।
ये भी पढ़े :कहीं आपका भी तो नहीं कटा अभी तक कोई e Challan पता करें ऐसे
भारत में बजाज करेगा इन बाइक्स की लॉन्चिंग।
हाल ही में ही हमें यह जानकारी मिली है कि 2024 में बजाज ऑटो, हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 401, और विटपिलेन 401 इन दो बाइक्स को भारत में लॉन्च करने वाला है, हम आपको बता दें की वैसे तो यह बाइक काफी समय से मार्केट में सेल हो रही है, लेकिन कंपनी ने 2024 में इसे भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है। अगर बात करें इस बाइक की, तो यह बाइक ऑस्ट्रेलिया की कंपनी केटीएम के मॉडल ड्यूक 390 पर ही बेस्ड होने वाली है, जिसके वजह से यह बाइक भारत देश में मौजूद अन्य बाइक को अच्छी टक्कर दे सकती है।
अगर बात करें इन दोनों बाइक्स स्वार्टपिलेन 401 और Husqvarna Vitpilen 401 की, तो हम आपको बता दें कि इसमें से, स्वार्टपिलेन 401 एक स्क्रैंबलर बाइक होगी और वही विटपिलेन 401 एक कैफे रेसर बाइक होगी
KTM Duke 390 पर होगी बेस्ड
आपको बता दें कि इस बाइक को लॉन्च करने से पहले ही कंपनी इन दोनों बाइक के 250 सीसी के इंजन वाले मॉडल को लांच कर चुकी है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले वर्ष 2024 में लांच होने वाली स्वार्टपिलेन 401 और विटपिलेन 401 भी 250 सीसी इंजन वाले मॉडल के जैसे ही होंगे। दोनों के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हो सकते हैं। अगर बात करें इसकी कीमत की, तो अनुमान लगाया गया है कि इसकी कीमत ड्यूक 390 जितनी ही होगी, जिसकी ऑन रोड प्राइस ढाई लाख रुपए के आसपास है।
Husqvarna Svartpilen 401 बाइक स्पेसिफिकेशन
चलिए अब इस बाइक के स्पेसिफिकेशन की बात कर लेते हैं। अगर बात करें स्वार्टपिलेन 401 बाइक के स्पेसिफिकेशन की, तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि यह बाइक ड्यूक 390 पर बेस्ड है, तो इस बाइक में हमें ड्यूक 390 का ही 373 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा, जो की 44 बीएचपी का पावर और 37 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है। दोस्तों इसी के साथ इस बाइक में आपको 6 गियर बॉक्स देखने को मिलेंगे, और भी कई फीचर्स इस बाइक में आपको ड्यूक 390 जैसे देखने को मिल सकते हैं।
बात करें इस बाइक के फ्यूल कैपेसिटी की, तो इसमें आपको 9.5 लीटर का एक फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा, इस बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 145 mm देखने को मिलेगी, जिससे कि आप आसानी से इससे ऑफ रोडिंग कर पाएंगे। अगर बात करें इस बाइक के माइलेज की, तो यह अनुमान लगाया गया है कि यह बाइक आपको 25 किलोमीटर का माइलेज प्रोवाइड करेगी।
ये भी पढ़े : 2030 तक भारत में बिकेगी करोड़ों Electric Vehicle, लोगों को मिलेगा रोजगार
Other Features
अगर बात करें इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की, तो हम आपको बता दें कि इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में आपको डुअल चैनल ABS (Anti-Lock Braking System) के साथ फ्रंट ब्रेक में आपको 320 mm का डिस्क ब्रेक और वहीं इसके रेयर ब्रेक में आपको 230 mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा। इस बाइक में आपको 17 इंच के स्पोक पहिए देखने को मिलेंगे, इस बाइक में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ एक डिजिटल कंसोल देखने को भी मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड अभी तक 167 किलोमीटर तक अनुमानित की गई है। जिसके वजह से यह हमारे देश में बाकी कंपनियों के लिए टक्कर की बाइक साबित हो सकती है।