Ola भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनी है जब से ये मार्केट में आई है इसने अपने नए-नए प्रोडक्ट को लॉन्च करके पूरे इलेक्ट्रिक मार्केट में एक अच्छी पकड़ बना ली है। ओला ने साल के आखिरी महीने में 8 दिसंबर को अपने कस्टमर को खुश करने के लिए एक Ola Electric Referral Program को लांच किया गया है। इसे यादगार बनाने के लिए इसने नाम भी ऐसा ही दिया जिसको दिसंबर टू रिमेंबर #DecemberToRemember के नाम से चलाया जा रहा है।
ये Ola Electric Referral Program में ओला की इलेक्ट्रिक S1 मॉडल पर इस प्रोग्राम को चलाया जा रहा है। जो भी व्यक्ति इस मॉडल को रेफरल करवाता है उसे ₹3000 का कैशबैक दिया जाएगा। Ola S1 इलेक्ट्रिक को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था। Ola Electric Referral Program क्या है,Ola Electric Referral Code, आप कैसे रेफर करके ₹3000 कमा सकते है, इसके लिए क्या Eligibility हैं, और इसका प्रोसेस जानने के कोई पढ़िए इस आर्टिकल को अंत तक।
कंपनी S1X+ पर अच्छा खासा ₹20000 का फ्लैट कैशबैक डिस्काउंट दे रही है। इसके एक्स शोरूम कीमत 130000 रूपए है। यह भारत की सबसे ज्यादा के किफायती स्कूटर मानी जा रही है। अगर आप स्कूटी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इसको खरीद सकते हैं क्योंकि सन 2024 में इस स्कूटी के दम बढ़ सकते हैं।
DecemberToRemember प्रोग्राम क्या है खास
कंपनी ने अपने कस्टमर को खुश करने के लिए एक कैंपेन जारी किया है। जिसको # DecemberToRemember के नाम से लॉन्च किया हैं। ओला कंपनी ने 8 दिसंबर को इसकी घोषणा की है। प्रोग्राम के अनुसार अगर कोई पहले से ओला की स्कूटर का इस्तेमाल कर रहा हैं। और वो अपनी फैमिली मेंबर तथा परिवार दोस्तों रिश्तेदारों को अगर स्कूटर खरीदवाते हैं तो आपको ₹3000 का तुरंत कैशबैक दिया जाएगा।
आप 1 दिन में कितनी भी Ola S1 पर रेफरल लगवा सकते है। ओला का यह रेफरल प्रॉब्लम 8 दिसंबर से शुरू हो चुका है और यह 10 दिसंबर तक चलेगा। आप इस रेफरल से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
रेफरल करने पर कैसे मिलेंगे ₹3000
अगर आप Ola Electric Referral Program से ₹3000 कमाना चाहते हैं तो इसके लिए दो प्रक्रिया है या तो आप ऑनलाइन जाकर इसकी वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी ओला शोरूम पर भी जा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से रेफर करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए प्रक्रिया Ola Electric Referral Program Process को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले ओला इलेक्ट्रिक के अधिकारिक वेबसाइट www.olaelectric.com/referrals पर चले जाना है।
- अब आपको रेफरल के बटन पर क्लिक कर देना है ।
- रेफरल के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर अपने मोबाइल नंबर , नाम आदि से रजिस्टर्ड करना होगा।
- इसके बाद आपको इस रेफरल कोड को कॉपी कर लेना है। उसके बाद आपको अपने रिश्तेदार या दोस्त को भेज देना है ।
- या फिर आप उसके साथ ओला इलेक्ट्रिक शोरूम पर जा सकते हैं। जब आपका दोस्त या रिश्तेदार आपके रेफरल कोड से ओला स्कूटी को खरीद लेता है तो इसके कुछ समय बाद आपके अकाउंट में ₹3000 की कैशबैक राशि भेज दी जाएगी ।
Ola Electric Referral Code क्या है
जब आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करते हैं और इसके रिफेरल प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं तो आपको एक कोड दिया जाता है जिसको ओला इलेक्ट्रिक रेफरल कोड Ola Electric Referral Code कहा जाता है.
OLA S1 सीरीज
अगर ओला S1 के पोर्टफोलियो की बात की जाए तो ओला ने हाल ही में इस सीरीज में 5 इलेक्ट्रिक Scoter लॉन्च किए है। जिसमें S1 Pro, S1 Air , S1X+, S1X में 2 KWH और S1X में 3 KWH शामिल है। जिसमें S1 प्रो की कीमत 174999 है। और S1X में 2 KWH की 99,999 और S1X में 3 KWH 89,999 रूपए में देखने को मिल जाती है। हालांकि अभी इसकी बिक्री शुरू नहीं की गई है।