जैसा कि इस साल का सबसे आखरी महीना यानी कि दिसंबर चल रहा है। तो बड़ी-बड़ी कार कंपनी उन्हें अपने कस्टमर को खुश करने के लिए कई सारे car offer निकाले हैं। अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस दिसंबर महीने से अच्छा मौका आपके लिए नहीं हो सकता है। कार खरीदने पर आपको लाखों रुपए की बचत देखने को मिल सकती है ।
इस साल के कर ऑफर में कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे की मारुति ,सिट्रोएन, वोक्सवैगन , सिंड्रोम , हुंडई जैसी कार कंपनियां है. इस महीने इन कंपनी की कार खरीदने पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट तथा कई सारे ऑफर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
Hyundai Grand i10 Nios
लिस्ट में पहले नंबर पर आती है हुंडई ग्रैंड i10. कंपनी इस कार की खरीदारी पर अपने सभी कस्टमर को 48000 का अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है। आपको यह कीमत अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिल सकती है।
बता दे की हुंडई i10 की की शुरुआती कीमत 5.84 लाख है तथा अधिकतम 8.51 लाख रुपए है। इस कार में आपको 1197 सीसी का ऑटो इंजन, मैन्युअल ट्रांसमिशन और माइलेज 18 का देखने को मिल जाता है ।
Citroen C5 Aircross
लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है Citroen C5 Aircross , कंपनी ने दिसंबर के महीने में इस कार पर अच्छी खाली छूट लॉन्च की है । अगर आप इस कंपनी की कार को खरीदते हैं तो आपको ₹3 लाख का अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है।
इस कार के बेस मॉडल शोरूम कीमत 36.91 रूपए. इसका टॉप मॉडल 37.67 लाख का है। इस कार में आपको 1997 सीसी का इंजन, 5 सीटर और 4 सिलेंडर और 17.5 का माइलेज मिल जाता है ।
Volkswagen Tiguan
अगर आप XUV की गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आपको Volkswagen Tiguan करना चाहिए क्योंकि कंपनी साल के आखिरी महीने में इस पर 1.9 रुपए का अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है। वहीं अगर इंडिया की बात की जाए तो यह आपको 35.17 लाख रुपए से शोरूम में देखने को मिल जाती है ।
Jeep Grand Cherokee
अगर इस कंपनी की बात की जाए तो इससे अच्छा और तगड़ा डिस्काउंट आपको किसी और कार में देखने को नहीं मिल सकता। कंपनी अपने कस्टमर को खुश करने के लिए इस पर 11.85 का एक बड़ा ऑफर दे रही है। वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत एक्स शोरूम 80.5 लाख रूपए है यह गाड़ी आपको 1995 सीसी इंजन मैक्स पावर के साथ 5 सीटर में मिल जाता है।
MG Hector
MG हेक्टर एक्सयूवी पर भी आपको डिस्काउंट देखने को मिल सकता है। कंपनी साल के आखिरी महीने में इस पर 1.5 लाख रुपए का ऑफर दे रही है। इसके अलावा आपको बता दे कि अगर आप इसकी कार खरीदने हैं तो आपको अलग से ₹50,000/- के ऑफर्स भी दिए जाएंगे। हेक्टर की कीमत की बात की जाए तो यह 15 लाख रुपए से 22 लाख रुपए तक है।
यह गाड़ी आपको एक डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। डीजल इंजन 1956 सीसी और पेट्रोल इंजन 1451 सीसी का मिल जाता है।
Skoda Slavia
पिछले कुछ सालों में स्कोडा ने काफी ज्यादा नाम कमाया है और अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए साल के आखिरी महीने में कंपनी ने अच्छे-अच्छे ऑफर्स निकले हैं। जिसमें कार की हर एक खरीदारी पर 1.5 रूपए का डिस्काउंट देखने को मिलता है।
वहीं इसके अलावा कई सारे ऑफर्स भी मिलते हैं। ये कार आपको आपको 10.89 लाख रुपए को कीमत में मिल जाती है। इस गाड़ी में आपको 999 सीसी का तगड़ा इंजन देखने को मिल जाता है। और इसका माइलेज 19.47 है।
Maruti Suzuki Jimny
अगर मारुति की गाड़ियों की बात की जाए तो इसमें तो सवाल का पैदा ही नहीं होता। मारुति इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। कंपनी ने Jimny पर साल के आखिरी में एक लाख रुपए का अच्छा खासा डिस्काउंट रखा हुआ है। Jimny की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 12.74 लाख रुपए से लेकर 15.05 लाख रुपए है। इस गाड़ी में आपको 1462 CC का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। इसका माइलेज आपको टाइप के अनुसार 16.39 – 16.94 kmpl तक मिलता है।
ये भी पढ़े : मारुति अर्टिगा को टक्कर देने आ रही है टोयोटा की एमपी बी।