OnePlus 12 Series की कीमत का हुआ खुलासा, इस दिन आएगा भारतीय बाजार में

आज के समय में वनप्लस ने भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में अपनी पहचान बना ली है। वनप्लस हर साल अपने काफी सारे नए मोबाइल्स को लॉन्च करती है  और इसीलिए नए साल के पहले महीने में वनप्लस की एक नई OnePlus 12 Series भी लॉन्च होने वाली है। कंपनी अपनी वनप्लस 12 की सीरीज को पेश करने वाला है। इस सीरीज में भारत में दो स्मार्टफोन आएंगे। 

वनप्लस को लेकर मोबाइल बाजार में काफी ज्यादा अटके लिए लगाई जा रही है कि वनप्लस 12 सीरीज लॉन्च होगी, इसकी कीमत क्या होगी। लेकिन हम आपको बता दें कि वनप्लस 12 सीरीज 23 जनवरी को लांच कर दी जाएगी। लेकिन क्या आपको पता है इसमें कौन-कौन से फीचर्स होने वाले हैं, इसकी कीमत क्या होगी और आप डिस्काउंट कैसे ले सकते हैं तो आईए जानते है।

OnePlus 12 Series Launched Date

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वनप्लस अपने फैंस को खुश करने के लिए समय-समय पर अपनी सीरीज को लॉन्च करते रहता है और इसी मुद्दे को जाती रखते हुए वनप्लस ने वनप्लस 12 सीरीज को लॉन्च करने का फैसला लिया है। सीरीज की बात की जाए तो वनप्लस 23 जनवरी साल 2024 में मार्केट में अपने दो बड़े स्मार्टफोन के साथ उतरेगा। जिसमें से एक वनप्लस 12 और दूसरा वनप्लस 12r होगा। बता दे की वनप्लस 12 की सीरीज में आने वाले दोनों मोबाइल पिछले मोबाइल की तुलना में थोड़े महंगे हो सकते हैं।

ये भी पढ़े : दमदार फीचर कम कीमत मार्केट में लांच हुई Svitch CSR 762 Electric Bike

क्या होगी OnePlus 12 की कीमत

अगर वनप्लस 12 की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे की ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर गलती से इस मोबाइल की कीमत का खुलासा हो चुका है। इसके बाद में काफी यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी ले लिए है। इसमें एक यूजर था टिप्सटर इशान अग्रवाल जिसने यह स्क्रीनशॉट को लिया था। उसके मुताबिक इस मोबाइल की कीमत 69,999 हो सकती है। लेकिन बाद में इस प्रोडक्ट को अमेजॉन से हटा दिया गया है।

OnePlus 12 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

अगर वनप्लस के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि वनप्लस में फीचर्स की कोई कमी होती है क्योंकि हमेशा वनप्लस की सीरीज एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ लॉन्च होती है। जो उसके यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। वनप्लस 12 में कई फीचर्स कई 6.8 इंच की स्मूथ डिस्प्ले , एंड्रॉयड 14 बेस्ट कलर ओस 14, स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन 3 प्रोसेसर,50 + 64 + 48 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप।

ये भी पढ़े : Flipkart Republic Day Sale 2024 हुई शुरू, सभी प्रोडक्ट पर 50% तक छूट

इसके अलावा आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलेगा। फोन में कस्टम ऑक्सीजन ओएस। इसमें आपको 5400 mah की बैटरी दिखाई देगी। साथ है आपको 80 w वायर्ड और 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगा।

OnePlus 12 कलर ऑप्शन

वनप्लस 12 चीन में लॉन्च हो चुका है जिसमें यह तीन कलर के साथ आया है जिसमें ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट है इंडिया में भी इन तीनों कलर की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा आपको बता दे कि वनप्लस कंपनी की तरफ से इस अपकमिंग सीरीज के लिए Smooth Beyond Belief नाम के एक इवेंट को लांच किया जाएगा।

Leave a Comment

Exit mobile version