Revolt RV400 Electric Bike:कीमत में आई गिरावट अभी चेक करें नया ऑफर, मिल रही है टॉप स्पीड

Revolt RV400 Electric Bike: अगर आपका बजट है थोड़ा टाइट और आप ढूंढ रहे हैं अपने इस बजट में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक तो आपके लिए रिवॉल्ट कंपनी की तरफ से हाल ही में जारी किए गए Revolt RV400 Electric Bike का नया एडिशन सबसे बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

इस बाइक में आपको कीमत से लेकर जबरदस्त फीचर के फायदे, इंजन तथा बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा। साथ ही साथ इस बाइक पर हाल ही में काफी ज्यादा ऑफर चल रहे हैं। जिसकी जानकारी आपको नीचे बताई गई हैं। आपको बताएंगे रिवॉल्ट आरवी 400 बाइक के न्यू एडिशन के बारे में जिसमें हम बात करेंगे इसके प्राइस, फीचर्स, लॉन्च, ऑफर्स आदि के बारे में।

Revolt RV400 Electric Bike
Revolt RV400 Electric Bike
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Revolt RV400 Electric Bike Highlights

Feature Details
Launch Date Not yet announced
Price ₹1.40 Lakh to ₹1.45 Lakh (ex-showroom)
Color Cosmic Black, Stealth Black, India Blue, Lightning Yellow, Eclipse Red, Mist Grey
Power 3 kW motor
Battery 3.25 kWh lithium-ion battery
Range 150 km (Eco mode), 100 km (Normal mode), 80 km (Sports mode)
Top Speed 45 kmph (Eco mode), 85 kmph (Sports mode)
Charging Time 4.5 hours
Features Digital display, speedometer, battery level, riding mode, temperature, touch instrument console

Revolt RV400 Electric Bike

कंपनी ने अपनी Revolt RV400 Electric Bike  को लिमिटेड एडिशन में ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद चालकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जिसके चलते कंपनी ऐसा दावा कर रही है कि वह अपने नया सत्र में इस एडिशन में और ज्यादा बाइक्स को लॉन्च करेगी। अगर आप Revolt RV400 Electric Bike को खरीदना चाहते हैं तो आप Revolt की ऑफिशल में वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग कंफर्म कर सकते हैं।

Revolt RV400 Electric Bike Features 

अगर इस गाड़ी के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको काफी ज्यादा बेहतरीन सेफ्टी फीचर देखने को मिलते हैं। ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है । डिजिटल डिसप्ले, स्पीडोमीटर ,बैटरी लेवल, राइडिंग मोड से लेकर टेंपरेचर तक कहीं सारे रियल टाइम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा इस बाइक में आपको टच इंस्ट्रूमेंट कंसोल का फीचर भी देखने को मिल जाता है।

Revolt RV400 Electric Bike बैटरी और मोटर

Revolt RV400 Electric Bike Price In India
Revolt RV400 Electric Bike Price In India

इस बाइक में आपको एकदम दमदार मोटर और बैटरी देखने को मिल जाती है। Revolt RV400 Electric Bike  में आपको 3 किलोवाट में ड्राइव मोटर मिलती है। वही3.25 किलोवाट लिथियम आयन की बैटरी देखने को मिल जाती है। अगर आप इस बाइक को एक बार चार्ज करते हैं तो यह आपको 150 किलोमीटर की अच्छी खासी रेंज दे देती है।

अगर इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो कंपनी 45 किलोमीटर प्रति घंटा टॉप स्पीड का वादा करती है। वहीं स्पोर्ट्स मोड में यह बाइक आपको 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देगी। और रेंज आपको 80 किलोमीटर की देखने को मिलेगी।

Tata Punch EV के बराबर की दावेदार होगी हुंडई की ये Hyundai Inster EV, सेफ्टी फीचर्स की है भरमार

Revolt RV400 Electric Bike चार्जिंग टाइम

जैसा कि आपको हमने ऊपर बताया कि इसमें आपको 3.25 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस बैटरी को 100% चार्ज करने में 4:30 घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक पाइप आपको 150 किलोमीटर की अच्छी खासी रेंज दे देती है।

Revolt RV400 Electric Bike Price In India

अब आपके मन में भी इस बाइक की कीमत को लेकर सवाल उठ रहा होगा तो आपको बता दे की आप Revolt RV400 Electric Bike  को ex शोरूम से 1.45 लाख की कीमत से खरीद सकते हैं। हालांकि इस बाइक में आपको दौं एडिशन देखने को मिल जाते हैं जिसमें ए नॉर्मल एडिशन भी है यह एडिशन आपको 1.40 लाख की कीमत में देखने को मिल जाएगा।

इसके अलावा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को एक्सचेंज प्रोग्राम का भी लाभ दिया जा रहा है। अगर आपके पास कोई पुरानी इलेक्ट्रिक बाइक है तो आप उसके बदले में नई इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते हैं जिसमें आपको काफी ज्यादा कम पैसे खर्च करने पढ़ेंगेm

Leave a Comment