Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle: हीरो की इस दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल से सिर्फ 7 रुपए में कर सकेंगे 50 km का सफर, मिलेगी 50 km की लंबी रेंज

Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle: क्या आप भी एक पेरेंट्स है, और आप भी अपने बच्चों के स्कूल जाने के लिए या फिर डेली यूसेज के लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल की तलाश कर रहे हैं, जिसमें की आपको एक अच्छी स्पीड के साथ अच्छी खासी रेंज भी देखने को मिले। तो दोस्तों आज हम आपको जानी-मानी कंपनी हीरो की तरफ से आने वाले Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle के बारे में बताने वाले हैं।

जिसमें की आपको एक अच्छी स्पीड और रेंज के साथ ऐसे ऐसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, जिसे जानने के बाद इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आपके बच्चे तो क्या आप खुद भी इस्तेमाल करने लगेंगे। तो आईए जानते हैं हीरो के इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल के सारे स्पेसिफिकेशन और कीमत की पूरी जानकारी। 

Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle
Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle

Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle Battery & Range 

बात करें हीरो के तरफ से आने वाले इस Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle के बैटरी और रेंज की। तो बता दे की हीरो कंपनी की तरफ से आपको इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 5.8 ah की क्षमता वाली एक पावरफुल लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलने वाली है। जिसे की एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को लगभग 30 से 40 किलोमीटर तक की रेंज तक चला सकते हैं।

जो कि अगर आप एक स्टूडेंट है, तो आपके डेली यूसेज के लिए एक काफी अच्छी रेंज साबित होने वाली है। रही बात बैटरी को चार्ज करने में लगने वाले समय की, तो बता दें कि यह बैटरी 36 वाट के क्षमता के साथ आती है, जिसे कि आप सिर्फ 4 घंटे में ही फुल चार्ज कर सकते हैं। 

Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle Top Speed 

 अब बात करते हैं हीरो के तरफ से आने वाले इस इलेक्ट्रिक साइकिल के टॉप स्पीड की। तो दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हीरो कंपनी ने 250W के एक पावरफुल बीएलडीसी मोटर का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से आप इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से आसानी से चला सकते हैं। जिसमे की आपको हर एक किलोमीटर के सफर पर 7 पैसे का खर्च होगा।

Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle Other Features 

तो अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक साइकिल के कुछ और खास फीचर्स की। तो बता दे कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको स्मार्ट एलइडी कंट्रोल के साथ थ्रोटल, पेडेलिक, क्रूज और पैडल मोड के साथ  कुल चार रीडिंग मोड देखने को मिल जाते हैं। जिसे कि आप अपने राइडिंग और अपने कंफर्ट के हिसाब से चेंज कर सकते हैं।

 वही सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हीरो कंपनी ने आगे और पीछे डिस्क ब्रेक का तो इस्तेमाल किया ही है, साथ ही साथ वाटर रेसिस्टेंट के तौर पर इसके बैटरी पर IP67 की रेटिंग भी प्रोवाइड की है। जिससे कि आपकी इस इलेक्ट्रिक साइकिल को धूल और मिट्टी से भी कोई भी नुकसान नहीं होने वाला है। 

Hero Electric Photon Electric Scooter: हीरो की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 110 km की रेंज के साथ करेगी आपके लाखो रुपए की बचत, कीमत होगी सिर्फ इतनी

Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle Price 

फाइनली अब बात करते हैं हीरो के इस शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल के प्राइस के बारे में। तो दोस्तों अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक साइकिल की, तो बता दे कि यह इलेक्ट्रिक साइकिल आपको फ्लिपकार्ट की ई कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट में देखने को मिल जाएगी। जहां पर आप इसे सिर्फ और सिर्फ 26,699 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।

WEQR8978

Leave a Comment

Exit mobile version