Xiaomi SU7 Electric Car: कुछ दिनो पहले ही चीन की जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक कार SU7 को भारत में रिवील किया है। जो की हमे एक बेहद ही खतरनाक और स्पोर्टी लुक में देखने को मिली है। बता दे की Xiaomi कंपनी की तरफ से आने वाली इस नई इलेक्ट्रिक कार में Xiaomi कंपनी आपको कई सारे शानदार फीचर्स दे रही है।
जिससे की यह इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक कार्स को भी बराबर की टक्कर देने वाली है। तो आखिर कौन कौन से फीचर्स है Xiaomi के इस इलेक्ट्रिक कार में शामिल,, और कब Xiaomi करेगी अपने इस कार को भारत में लॉन्च चलिए जानते है।
Xiaomi SU7 Electric Car
बता दे की कुछ समय पहले ही Xiaomi की तरफ से अपने इस कार को चीन के मार्केट के साथ साथ अन्य देश के मार्केट में लॉन्च किया गया था। जहा अब हाल ही में ही बैंगलोर में हुए एक इवेंट के दौरान Xiaomi ने अपने इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में शोकेश किया है।
जिसके बाद से भारत के लोगो को बेसब्री से इंतजार है की कब Xiaomi अपने इस इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च करेगी। बता दे की Xiaomi की यह कार एक इलेक्ट्रिक सेडान कार साबित होने वाली है,जिसमे की आपको एक स्पोर्ट्स लुक मिलने वाला है।
Xiaomi SU7 Electric Car Specification
बात करे Xiaomi के इस Xiaomi SU7 Electric Car के स्पेसिफिकेशन की। तो बता दे की इस कार के टॉप वेरिएंट में आपको 101 kWh की CATL Qilin बैटरी देखने को मिलने वाली है। जिसे की एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इस कार को 800 किलोमीटर की लंबी रेंज तक ड्राइव कर पाएंगे। वही बात करे इस कार के मोटर की।
तो इस कार में आपको डुअल मोटर का सेटअप देखने को मिलने वाला है, जो की 663 एचपी की पावर और 838 एनएम की टार्क जेनरेट करने की छमता रखता है। जिससे की यह कार सिर्फ 2.78 सेकंड्स में ही 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। रही बात कार के स्पीड की, तो कार की टॉप स्पीड 265 km प्रति घंटा की होने वाली है।
Xiaomi SU7 Electric Car Smart Features
दोस्तो बता दे की Xiaomi के इस इलेक्ट्रिक कार में आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है। जिसमे की ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ साथ डी शेप स्टीयरिंग व्हील, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन, पैनारोमिक ग्लास रूफ और 16.1 इंच का अल्ट्रा क्लियर सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन शामिल होने वाला है।
इतना ही नहीं इस सेडान कार में आपको सुरक्षा के लिए 360 कैमरा के साथ साथ इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, लेन सेंटरिंग और लेन चार्ज असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी मिलने वाले है।
अगर बजट है टाइट तो घर ले आइए यह New Hero AE-29 Electric Scooter, 100km की लंबी रेंज,10 साल की वारंटी
Xiaomi SU7 Electric Car Price
बता दे की Xiaomi कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को चीन में 2,15,900 युआन की कीमत पर लॉन्च किया है। जिसे की अगर आप इंडियन रूपीस में कन्वर्ट करेंगे, तो यह 25 लाख रुपए के आसपास होती है। जो की इस कीमत पर इसे एक बेहतरीन और किफायती इलेक्ट्रिक सेडान कार बनाती है।
Xiaomi SU7 Electric Car Launch Date In India
वे लोग जो की इंडिया में इस कार के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। उनके लिए यह एक बुरी खबर हो सकती है, की Xiaomi अपने इस इलेक्ट्रिक कार को इंडिया में लॉन्च नहीं करने वाली है। लेकिन हो सकता है ही फ्यूचर में Xiaomi इस कार को भारत में लॉन्च करने के बारे में सोचे।