Kangana Ranaut Emergency Release Date: सिनेमाघरों में कब होगी रिलीज

Kangana Ranaut Emergency Movie

कंगना रनौत Kangana Ranaut पिछले काफी समय से अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।  22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। उन्होंने हाल ही में एक नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट की घोषणा की है।

Kangana Ranaut  Emergency movie Release Date

कंगना रनौत काफी समय से अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड की क्वीन भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आयेंगी। इस फिल्म के पोस्टर्स के अलावा कंगना रनौत काफी पहले ही फिल्म का टीजर भी दर्शकों के सामने पेश कर चुकी हैं।

इंदिरा गांधी के रूप में उनकी एक झलक ने प्रशंसकों को दीवाना बना दिया था। यह फिल्म पिछले साल नवंबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से इमरजेंसी की रिलीज डेट टाल दी गई। अब आखिरकार फिल्म को रिलीज डेट मिल गई है, जिसका ऐलान खुद कंगना रनौत ने किया है।

इस तारीख को रिलीज होगी

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ( Kangana Ranaut Emergency) में हिंदी सिनेमा के कई मल्टी टैलेंटेड कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के ऑन-शूट की कई तस्वीरें शेयर कीं थी। आपको बता दें कि इस फिल्म में कंगना रनौत ना सिर्फ एक्टिंग कर रही हैं बल्कि फिल्म का निर्देशन भी कर रही हैं। कंगना रनौत ने  हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजस के बाद अपनी अगली रिलीज इमरजेंसी की रिलीज डेट का ऐलान किया है।

उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्टर शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुये कंगना ने कैप्शन में लिखा कि भारत के सबसे भयानक समय के पीछे की कहानी अब सामने आयेगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 जून 2024 को रिलीज होगी। सबसे निडर और प्रखर प्रधानमंत्री की कहानी देखने के लिए सिनेमाघरों में जाये। कंगना ने ऐलान किया कि ये फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होने वाली है।

Kangana Ranaut Emergency Trailer

फिल्म में कंगना रनौत के अलावा ये सितारे भी आएंगे नजर

इमरजेंसी में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक और मिलिंद सोमन जैसे सितारे अलग-अलग राजनीतिक नेताओं की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। कंगना रनौत अपनी फिल्म के जरिये भारत में 1975 से 1977 तक करीब 21 महीने तक चली इमरजेंसी की कहानी दर्शकों के सामने पेश करती नजर आयेंगी।

Leave a Comment

Exit mobile version