Hit And Run Law : क्यों हो रहा बवाल? क्यों सुर्खियों में है ये कानून

Hit And Run Law : देश भर में चल रहा चक्का जाम बात-चीत के साथ बीते दिनों खत्म हुआ। देश भर के बस और ट्रक चालक नए हिट एंड रन लॉ का विरोध कर रहे थे। लेकिन ऐसा क्या है इस नए हिट एंड रन लॉ में, जिसके वजह से पूरे भारत में ड्राइवर्स ने चक्का जाम कर रखा था। देखिए हाल ही में भारत सरकार ने हिट एंड रन कानून लागू करने की घोषणा की, सरकार का कहना है की इस कानून को लागू करने का मकसद ड्राइवर्स का एक्सीडेंट करके भागने से रोकने का है। ज

हा पहले इन जैसी घटनाओं के लिए काफी सामान्य से नियम थे, तो वही अब सरकार ने नियमो को कड़ा कर दिया है। इसको लेकर देश भर के ड्राइवर्स और ट्रांसपोर्ट यूनियन सड़क पर आ गए और परिचालन को पूरी तरह से ठप कर दिया। आईए जानने की कोशिश करते हैं कि इस नए हिट एंड रन लॉ में क्या कुछ है।

क्या है नया Hit And Run Law ?

नए हिट एंड रन कानून – Hit And Run Law के अनुसार अगर अगर किसी ड्राइवर के लापरवाही के वजह से उसके गाड़ी से किसी व्यक्ति की अगर जान चली जाती है। या व्यक्ति बुरी तरह से घायल होता है और अगर वह पुलिस और मेडिकल टीम को संपर्क किए बिना वहां से भाग जाता है, तो उसे दंड दिया जाएगा। इस नए कानून के अनुसार ड्राइवर को 10 साल की सजा और सात लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। हालाकि इससे पहले ये नियम इतने कड़े नही थे। इस वजह से इसका काफी विरोध किया जा रहा है। आईए जानते है की पहले इसके लिए क्या नियम थे।

ये भी पढ़े : Xiaomi SU7 Electric Car: Xiaomi करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च

पहले क्या नियम थे?

भारतीय कानून व्यवस्था में इससे पहले हिट एंड रन जैसी घटनाओं के लिए कोई भी डायरेक्ट कानून नहीं था। इसे धारा 304A के अंतर्गत रखा गया था, जिसके तहत नियम यह है की अगर किसी जाने अंजाने में किसी व्यक्ति के द्वारा किसी की जान चल जाने की स्तिथि में व्यक्ति को दो साल तक की सजा या जुर्माना का प्रावधान है। इसी के अंतर्गत अगर किसी वाहन चालक के द्वारा एक्सीडेंट में अगर किसी की मृत्यु हो जाती थी तो उसे 2 साल की सजा या जुर्माना होता था।

यह काफी सामान्य सा सजा था और लगभग बहुत से मामले में तो ट्रक या बस ड्राइवर जिसने एक्सीडेंट किया हुआ होता था वह पकड़ में भी नही आता था। हालाकि इस Hit And Run Law बदले नियम को लेकर ट्रांसपोर्ट यूनियन और ड्राइवर्स सरकार के इस नियम को लेकर ऊपर काफी कड़ा आलोचना कर रहे है।

ड्राइवर्स का क्या कहना है?

इसको लेकर देश भर के ड्राइवर काफी गुस्से में है। उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति जान बूझ कर किसी को धक्का नहीं मारता। और अनजाने में ऐसा होने की स्थिति में अगर ड्राइवर भागे ना तो क्या करें न भागने की स्थिति में स्थानीय लोग पकड़ कर पीटने लगते हैं। डायवर्स का यह भी कहना है कि अगर वह एक्सीडेंट की जगह पर रुकते हैं तो लोग उन्हे मार देंगे और अगर वह वहां से भागते हैं तो पुलिस उनपर कार्रवाई करेगी और उन्हें इतना कठोर दंड मिलेगा। इसलिए वह इस कानून का विरोध कर रहे है।

ये भी पढ़े : क्या हैं Hill Hold Control Feature, किन गाड़ियों में मिलता है ये फीचर्स?

ताजा अपडेट्स क्या है?

ताजा अपडेट्स यह है की ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस और सरकार के बीच इसको लेकर मंगलवार को चर्चा हुई। इसके बाद आश्वासन मिलने के बाद इस चक्का जाम को खत्म किया गया। सरकार का कहना है की इस Hit And Run Law को जल्द लागू नहीं किया जाएगा और इस पे विचार किया जाएगा। इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।

Leave a Comment