Oppo Reno 11 5G: नए साल के शुरू होते ही बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने यूजर्स को खुश करने के लिए एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च की है। जिसमें कहीं सारी कंपनी जैसे कि श्यओमी, रेडमी,मोटरोला,Mi , Nokia और आइफोन शामिल है और इसी के चलते ओप्पो में भी अपने यूजर्स को खुश करने के लिए अपनी ओप्पो रेनो 5G सीरीज को लॉन्च करने की बात कही है इस सीरीज के दो फोन लांच होने वाले हैं।a
कंपनी ने अपने ओप्पो रेनो प्रो 5G की सेल को 18 जनवरी को लाइव भी कर दिया है लेकिन अब बारी आती है Oppo Reno 11 5G की। ये सेल कब लाइव होने वाली है। इसकी क्या कीमत रहेगी और आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं आइए जानते है।
Oppo Reno 11 5G Features
अगर इस फोन के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप, वाईफाई, ओएस अपग्रेडेबलएंड्रॉयड, 14 बेस्ड कलर, आदि बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसी के साथ आपको इसमें 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट फीचर्स भी इनेबल करके दिया जाता है।
Oppo Reno 11 5G Price
ओप्पो उपयोगकर्ताओं के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है हाल ही में ओप्पो कंपनी की तरफ से 5G सीरीज के दो नए वेरिएंट को लांच किया गया है। दोनों ही 8GB रैम के साथ भारत में लॉन्च किए गए हैं। जिसमें पावरफुल बैटरी ,डिस्प्ले,कैमरा और फीचर्स शामिल है। कंपनी अपने Oppo Reno11 5G फोन की सेल को 25 जनवरी से शुरू कर दी है। हालांकि इसके प्रो मॉडल की सेल 18 जनवरी से पहले ही लाइफ की जा चुकी है।
Oppo Reno 11 5G कीमत और ऑफर
ओप्पो रेनो 11 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया जिसमें पहला 8GB प्लस 128 जीबी वेरिएंट है। जिसकी कीमत 29999 है और इसके अलावा दूसरा वेरिएंट 8GB 256 जीबी रैम के साथ आता है जिसकी कीमत 31999 रखी गई है आप इन दोनों ही वेरिएंट को सेल में आसानी से खरीद सकते हैं ।
ये भी पढ़े: Motorola ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोंस, कम कीमत, बेहतरीन कैमरा, और बड़ी बैटरी
Oppo Reno 11 5G पर कितने रुपए का मिलेगा डिस्काउंट
आपको बता दे कि अगर आप मोबाइल को सेल में खरीदते है तो आपको बैंक कार्ड डिस्काउंट दिया जाएगा वही आपको सुपर कोइंस रिडीम करने पर ₹3000 का एक अलग से Oppo Reno 11 5G Discount दिया जाएगा। आप इस ऑफर को फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स ऐप पर आसानी से चेक कर सकते है।
इसके अलावा आपको इसके 8GB 256 जीबी वाले वेरिएंट पर भी डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा यह आपको मात्र 28999 में खरीदने को देखने को मिल सकता है।
Oppo Reno 11 5G प्रोसेसर एवं बैटरी
अगर बात करें इस फोन के प्रोसेसर की तो इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। वहीं इसमें आपको 5000 mah की अच्छी खासी बैटरी देखने को मिल जाएगी। इसमें फास्ट चार्जिंग का फीचर देखने को मिल जाता है और 67 वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Oppo Reno 11 5G डिस्प्ले और कैमरा
अगर इस फोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें आपको 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। यह फोन 3D flexible AMOLED के साथ आता है। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा एचडी क्लियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल प्लस + 32 मेगापिक्सल अल्ट्राक्लियर सेल्फी कैमरा मिल जाता है और 32 मेगापिक्सल फोटोपोट्रेट कैमरा मिल जाता है
ये भी पढ़े: दमदार फीचर कम कीमत मार्केट में लांच हुई Svitch CSR 762 Electric Bike
Oppo Reno 11 5G Highlights
Name | Oppo Reno11 5G |
Price | 29999 Rupees |
Discount | 3000/- |
Sale Live on | 25 Jan 2024 |
Camera | 50 Mp Rear , 8 Mp + 32 Mp Ultra HD Selfie
32 Mp Photo portrait Camera |
Battery | 5000 mAh |
Size | 163.49 x 74.53 x 7.99 mm |
Storage | 4+128 GB |
Screen | 6.7 inch Full HD |