अगर कम कीमत पर लेना चाहते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर का मजा, तो जानिए Ola S1X Electric Scooters के इन चार वेरिएंट्स के बेस्ट ईएमआई प्लांस 

 Ola S1X Electric Scooters : जब भी बात होती है इलेक्ट्रिक स्कूटर की। तो उसमें ओला का नाम सबसे पहले आता है। क्योंकि यह अपने हाई क्वालिटी व्हीकल और अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। तो अगर आप भी अपने लिए एक किफायती दाम में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर देख रहे हैं। जिसे कि आप आसन ईएमआई प्लान में खरीद सके।

तो आज हम आपको ओला के सबसे किफायती और सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक Ola S1X के सभी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस प्राइस और ईएमआई प्लान के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिसके बाद आप भी अपने मन और बजट के मुताबिक Ola S1X Electric Scooters को सेलेक्ट करके उसे ईएमआई पर खरीद सकेंगे। 

Ola S1X Electric Scooters EMI Plans 
Ola S1X Electric Scooters EMI Plans

Ola S1X Electric Scooters Highlights

Feature Details
Launch Date July 2023
Price ₹1.33 Lakh to ₹1.38 Lakh (ex-showroom, Delhi)
Color Cosmic Black, Stealth Black, India Blue, Lightning Yellow, Eclipse Red, Mist Grey
Power 3 kW motor
Battery 3.24 kWh lithium-ion battery
Range 150 km (Eco mode), 100 km (Normal mode), 80 km (Sports mode)
Top Speed 45 kmph (Eco mode), 85 kmph (Sports mode)
Charging Time 4.5 hours
Features Digital display, speedometer, battery level, riding mode, temperature, touch instrument console

Ola S1X Electric Scooters EMI Plans 

 बात करें ओला के तरफ से आने वाले Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की। तो बता दें कि यह ओला के सबसे बेहतरीन दमदार और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। जिसमें की ओला कंपनी की तरफ से आपको कम कीमत पर कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। बता दें कि अभी मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार वेरिएंट मौजूद है, जिसमें की Ola S1 X 2kWh, S1 X 3kWh, S1 X + और S1 X 4 kWh का नाम शामिल है। तो आइए इन सभी Ola S1X Electric Scooters वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस के साथ-साथ जानते हैं इनके बेस्ट ईएमआई प्लान।

1: Ola Electric S1 X 2kWh

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2 किलोवाट की एक पावरफुल बैटरी के साथ 2600 वाट का पावरफुल माउंटेन मोटर देखने को मिलता है। जिससे कि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 85 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चला सकते हैं।

जो की फुल चार्ज होने पर आपको 95 किलोमीटर की लंबी रेंज देने वाला है। वही बात करें इसके ईएमआई प्लान की। तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड प्राइस 79,999 रुपए है जिसे कि आप 20,000 का डाउन पेमेंट करके 36 महीने तक फाइनेंस करवा सकते हैं। जिसमें आपको 9% के ब्याज के साथ 1876 के मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा। 

2: Ola Electric S1 X 3kWh

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3kWh की पावरफुल बैटरी के साथ 6 kw की पावरफुल मोटर देखने को मिलेगी। जिसके कांबिनेशन से आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फुल चार्ज करने के बाद 143 किलोमीटर की रेंज तक चला पाएंगे। इस बाइक की ऑन रोड प्राइस 89 हजार रुपए है जिसे की अगर आप 20,000 के डाउन पेमेंट के साथ 36 महीने के लिए फाइनेंस करवाते हैं। तो आपको 9% के ब्याज के साथ 2194 रुपए के मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा। 

Suzuki Burgman Street 125 EV: इस स्कूटर पर मिल रहा है भारी भरकम डिस्काउंट,पावरफुल बैटरी, लंबी रेंज

3: Ola Electric S1 X +

अगर बात करे Ola Electric S1 X + की। तो बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Ola Electric S1 X 3kWh जैसे ही फीचर्स देखने को मिलेंगे। लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करके आप इसे 151 किलोमीटर की रेंज तक चला पाएंगे। बात करें इसकी कीमत की, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड प्राइस 94 हजार रुपए के आसपास है, जिसे 20,000 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ 36 महीने तक फाइनेंस करवाने पर आपको 2353 रुपए के ईएमआई का भुगतान करना होगा। 

 4: Ola Electric S1 X 4 kWh

अगर बात करे Ola Electric S1 X 4 kWh वेरिएंट की। तो बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4kwh की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी। जिसे की फुल चार्ज करने के बाद आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 190 किलोमीटर की रेंज तक चला पाएंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 99,9999 रुपए है, जिसे की आप 3028 रुपए की ईएमआई प्लान पर खरीद सकते हैं।

OLAP3432

Leave a Comment

Exit mobile version