Motorola G Series: दोस्तों हर स्मार्टफोन कंपनी मार्केट में कंपटीशन को देखते हुए आए दिन एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है, इसी बीच हमे फेमस मोबाइल कंपनी मोटोरोला के दो स्मार्टफोन भी यूरोप मार्केट में लॉन्च होते हुए दिख चुके हैं, बता दे कि यह मोटोरोला के G सीरीज के दो फोन G04, G24 है।
जिसमे की मोटोरोला ने एक फोन को नॉर्मल यूजर्स के लिए लांच किया है, तो दूसरे को फोटोग्राफी पसंद करने वाले यूजर्स के लिए। बता दे कि यह दोनों फोन अलग अलग बजट रेंज में अलग-अलग फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए हैं, तो चलिए दोनों मोबाइल के फीचर्स और प्राइस के बारे में जानते है।
Motorola G Series Latest Phone List
1.Motorola G04 Smartphone Features
Name | Motorola G04 4G Smartphone |
Price | 10,800 Rupees Approx |
Camera | 16 Megapixel Rear Camera, 5 Megapixel Front Camera |
Battery | 5000 mAh |
Size | 163.49 x 74.53 x 7.99 mm |
Storage | 4 GB RAM and 64 GB storage |
बता दे कि यह एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन होने वाला है, इसमें कंपनी ने हमें 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्पले दिया है, जिसमे आपको 90’Hz का रिफ्रेश रेट देखने को भी मिल जाएगा। बैटरी की बात करें, तो स्मार्टफोन में आपको 5000 mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी, जो की 10 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कैमरे की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा।
इस मोबाइल को 4GB रैम और 64 जीबी रोम के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमे आपको Unisoc का T 606 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड होगा, जो की MyUx पर काम करेगा। स्मार्टफोन में आपको 3.5 mm के इयरफोन जैक के साथ, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट और स्टीरियो स्पीकर देखने को भी मिल जाएगा। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह आपको ब्लू, ऑरेंज, ग्रीन, और ब्लैक के साथ चार कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा।
इस स्मार्टफोन का साइज 163.49 x 74.53 x 7.99 mm है, जिसकी यूरोप मार्केट में अभी कीमत तकरीबन 10,800 रुपए है।
2. Motorola G24 Smartphone Features
Name | Motorola G24 4G Smartphone |
Price | 11,700 Rupee |
Camera | 50 Megapixel Rear Camera, 2 Megapixel Micro Sensor, 8 Megapixel Front Camera |
Battery | 5000 mah |
Size | 163×75×7.99 mm |
Storage | 4GB RAM and 128 GB Internal Storage (ROM) |
दोस्तो इस Motorola G24 Smartphone में आपको 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिलेगा, जो की 90Hz को सपोर्ट करता है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में भी आपको 5000 mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी, जो की 15 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें, तो इसमें आपको दो कैमरे के साथ एक फ्लैश देखने को मिलेगा। इसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें की दो मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर भी शामिल है।
वहीं इसके सेल्फी कैमरे की बात करें, तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 128 जीबी रोम के साथ लांच किया गया है। इसके रैम को आप 8 जीबी तक इंक्रीज कर सकते है। इसमें आपको मीडिया टेक का Helio G85 12 mm का प्रोसेसर देखने को मिलेगा, ये स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड होगा, जो की MyUx पर काम करेगा।
स्मार्टफोन में आपको 3.5 एमएम जैक के साथ, स्टीरियो स्पीकर देखने को मिलेगा। यह फोन भी फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह आपको पिंक लैवेंडर, आइस ग्रीन, ब्लूबेरी और मैट चारकोल कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा जिसकी कीमत तकरीबन 11, 700 होगी। जल्द ही यह फोन हमें इंडियन मार्केट में भी देखने को मिल सकते हैं।