Dinesh Karthik भारत के बहुत ही अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उठाया है यह बड़ा कदम बहुत दिनों से नहीं मिल रही है टीम इंडिया में जगह तो दिनेश कार्तिक अब बन गए हैं इंग्लैंड लायंस के बैटिंग कोच, इंडिया ए के खिलाफ होने वाली इंग्लैंड लायंस की सीरीज में इंग्लैंड लायंस की तरफ से बैटिंग कोच के रूप में दिखाई देंगे दिनेश कार्तिक इनका कार्यकाल 9 जनवरी से 18 जनवरी तक ही रहेगा यानी कि इनका कार्यकाल केवल 9 दिन का ही रहेगा।
इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज।
इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच 12 जनवरी से चार अभ्यास टेस्ट मैच खेले जाने हैं जिसमें पहले अभ्यास टेस्ट मैच 12 और 13 जनवरी को खेला जाएगा यह टेस्ट मैच दो दिवसीय ही रहेगा और इसके बाद 17 जनवरी को तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा यह टेस्ट मैच तीन-चार दिवसीय होगा और वहीं पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला 25 जनवरी से स्टार्ट की जाएगी।
कैसा रहा दिनेश कार्तिक का क्रिकेटिंग करियर।
Dinesh Karthik की बात करें तो यह भारत के लिए 26 टेस्ट 94 वनडे मुकाबले और 26 t20 मुकाबले भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं, और दिनेश कार्तिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2004 में अपना डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ t20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मुकाबला खेला था दिनेश कार्तिक 39 साल के हो चुके हैं और इन्होंने अभी तक इंडियन क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है और कई बार दिनेश कार्तिक टीवी पर कॉमेंटेटर के रूप में दिखाई दे चुके हैं और इनका बात और कुछ यह पहला अनुभव होगा।
ये भी पढ़े: Flipkart Republic Day Sale 2024 हुई शुरू, सभी प्रोडक्ट पर 50% तक छूट
इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), बी. साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, कोना भरत (विकेटकीपर), पुलकित नारंग, मानव सुथार, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विदवथ कवेरप्पा, और आकाश दीप
इंग्लैंड लायंस टीम: जोश बोहनोन (लंकाशायर, कप्तान), केसी एल्ड्रिज (समरसेट), ब्रायडन कारसे (डरहम), जैक कार्सन (ससेक्स), जेम्स कोल्स (ससेक्स), मैट फिशर (यॉर्कशायर), कीटन जेनिंग्स (लंकाशायर), टॉम लॉज़ (सरे), एलेक्स लीज (डरहम), डैन मूसली (वारविकशायर), कैलम पार्किंसन (डरहम), मैट पॉट्स (डरहम), ओली प्राइस (ग्लॉस्टरशायर), जेम्स रीव (समरसेट), ओली रॉबिन्सन (डरहम)