हॉलीवुड के इस फेमस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, टाइटेनिक मूवी से है खास कनेक्शन

Bernard Hill Death News: सात समंदर पार हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार सुपरहिट मूवी टाइटैनिक से दुनिया भर में प्रसिद्ध हुए एक्टर Bernard Hill अब इस दुनिया में नहीं है। 79 साल की उम्र में उन्होंने आखरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कहा।

एक्टर की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही अभिनेता के चाहने वाले लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं साथ ही हॉलीवुड से लेकर के बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी बर्नार्ड हील्ड (Bernard Hill) को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

टाइटेनिक से हुए फेमस

जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, 1997 में टाइटेनिक मूवी रिलीज हुई थी, जिसमें इन्होंने काम किया था। इस मूवी में इनके द्वारा कैप्टन एडवर्ड जॉन स्मिथ का किरदार अदा किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अब उनकी मृत्यु की खबर मिलने के पश्चात लोगों में काफी ज्यादा गम देखा जा रहा है।

उनके चाहने वाले यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि, इतना बड़ा फेमस अभिनेता अब इस दुनिया में नहीं रहा है। हालांकि उनकी मृत्यु किस प्रकार हुई, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, परंतु ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि, मृत्यु की खबर भी जल्द ही सामने आ सकती है।

Bernard Hill का करियर

‘टाइटैनिक’ और ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ (The Lord of the Rings) जैसी फ़िल्मो के अलावा इन्होंने ‘द स्कॉर्पियन किंग’, ‘द ब्वॉयज फ्रॉम काउंटी क्लेयर’, ‘गोथिका’, ‘विंबलडन’, ‘द लीग ऑफ जेंटलमेन एपोकैलिप्स’, ‘जॉय डिवीजन’, ‘सेव एंजेल होप’, ‘एक्सोडस’, ‘वाल्कीरी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया हुआ है। अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से इन्हें साल 2004 में स्क्रीन एक्टर गिल्ड अवार्ड भी हासिल हो चुका है।

Read Also:

बॉलीवुड से आई बड़ी खबर, इस बड़े अभिनेता की हुई गिरफ्तारी- जानिए उनका नाम

पिता थे करोड़ों के मालिक, फिर भी लोगों के घरो में सफाई का काम करती थी यह अभिनेत्री, मिल चुका है पद्मश्री अवार्ड

कौन है Bernard Hill

इस दिवंगत अभिनेता का जन्म साल 1944 में 17 दिसंबर के दिन हुआ था और इनकी मृत्यु साल 2024 में 5 मई के दिन हो गई। यह फेमस हॉलीवुड एक्टर थे, जिन्हें टाइटेनिक मूवी के बाद काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी। यह 1970 से लेकर के साल 2024 तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहे।

 

 

Leave a Comment

Exit mobile version