Xiaoma Electric Car: 1200 Km की रेंज कीमत महज ₹ 3.47 लाख ?

Xiaoma Electric Car आजकल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इनकी डिमांड लगातार बढ़ती दिख रही है। भारतीय बाजार में कई ऐसी सस्ती कारें भी लॉन्च हो चुकी हैं जो करीब 250 किलोमीटर की रेंज के साथ उपलब्ध होंगी। आपको बता दें कि फर्स्ट वर्क्स ने चीनी बाजार में माइक्रो ईवी सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना बनाई है।

Xiaoma Electric Car के  विनिर्देश / specifications

Xiaomi अब अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार की प्री-सेल भी शुरू कर दी गई है। इस कार को काफी छोटा बनाया गया है जो टाटा नैनो से भी छोटी होगी। इसका मुकाबला Wuling Mini EV से होगा।

Xiaoma Electric Car का इंटीरियर

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक टैक्स को सबसे पहले अप्रैल महीने में शंघाई ऑटो शो के दौरान दिखाया गया था। बेहतरीन फीचर्स के रूप में इस कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (touch screen infotainment system) भी दिया गया है जो 7 इंच यूनिट में आता है। इसमें बेहतर हैंड लैंप और डबल टोन (hand lamp and double tone) कलर स्कीम भी है। पीछे की तरफ टेल लैंप और डम्पर को एक ही थीम से मैच करते हुए बनाया गया है।

Xiaoma Electric Car से  1200 किलोमीटर की दमदार रेंज मिलेगी

कंपनी का दावा है कि आप इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर और एक्सटेंडर के साथ 1200 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इस कार में 20 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर (electric motor) लगाई गई है और इसके साथ ही लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी (Lithium Iron Phosphate battery) का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 3 डोर (Door) दिये गये हैं।

ये भी पढ़े: Flipkart Republic Day Sale 2024 हुई शुरू, सभी प्रोडक्ट पर 50% तक छूट

Xiaoma Electric Car का डायमेंशन

इस कार को पावर देने के लिए इसमें 20 किलोवाट की मोटर लगी है जो रियर शाफ्ट पर लगी है। इसमें लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। इस कार के पावरट्रेन की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। सेफ्टी के लिये इस कार में ड्राइवर साइड एयरबैग भी दिया गया है। इस कार में आपको 10 डोर दिये गये हैं। इस कार के डाइमेंशन की बात की जाये तो इसकी लंबाई 3000mm, चौड़ाई 1510 mm और ऊंचाई 1630 mmहै।

मार्केट में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की काफी डिमांड है। इस सेगमेंट में Xiaoma एक दमदार कार है। यह कार चीनी कार मैन्यूफैक्चर कंपनी FAW की है। जो सिर्फ 3.47 लाख रुपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध होगी। इसमें फ्लैट डैशबोर्ड, रोटरी कंट्रोल डायल हैं। Xiaoma Small Electric Car में आकर्षक डुअल टोन कलर उपलब्ध है।

Xiaoma Electric Car इसकी कीमत क्या होगी ?

इस मिनी इलेक्ट्रिक कार को शानदार लुक और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च किया गया है। इस बेस्ट्युन शाओमा का प्राइस 30,000 से 50,000 युआन के बीच होने वाली है। भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 3.47 लाख रुपये से लेकर 5.78 लाख रुपये तक है। फिलहाल यह चीन में सबसे अधिक बिकने वाली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार (micro electric car) है।

ये भी पढ़े: New Bajaj Chetak Electric Scooter, देगी ओला टीवीएस और हीरो को टक्कर

Xiaoma Electric Car की लॉन्च डेट

Xiaoma की छोटी इलेक्ट्रिक कार सितंबर 2023 के अंत से बाजार में बिकनी शुरू हो चुकी है। फिलहाल कंपनी इसे पहले चीन और फिर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि जिस तरह से देश में ईवी कारों की डिमांड है, उसे जल्द ही यहां भी लॉन्च किया जायेगा।

Leave a Comment