क्या हैं Hill Hold Control Feature, किन गाड़ियों में मिलता है ये फीचर्स? 

जब से सरकार ने कार के साथ एयरबैग को कंपलसरी कर दिया है तब से लोग सुरक्षा को लेकर और सजग हो गए हैं। इस वजह से गाड़ी बनाने वाली कम्पनियां भी सुरक्षा के मानकों पर ध्यान देने लगी है। और कार में कई सारे सुरक्षा के सिस्टम लगाने लगे है। ऐसा ही एक सेफ्टी फीचर्स है Hill hold control नाम का सिस्टम। यह पहले महंगी गाड़ियों में आता था, लेकिन अब बाकी गाड़ियों में भी आने लगा है।

लेकिन बहुत से लोगों को इसका मतलब ही नहीं पता है। और इसका क्या यूज होता है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि आखिर Hill Hold Control क्या होता है। और कैसे हमारे सुरक्षा में मदद करता है। इसके अलावा हम कुछ बजट फ्रेंडली गाड़ियों के बारे में भी जानेंगे जिसमें यह सिस्टम लगा होता है।

क्या है Hill Hold Control? 

जब भी आप किसी चढ़ाई पर गाड़ी को चढ़ाते होंगे तो आपने फील किया होगा कि जब आप ब्रेक से पैर हटाते हैं तो गाड़ी पीछे की ओर सरकने लगती है। जिस वजह से दुर्घटना होने की संभावना होती है। इसी को देखते हुए कार कंपनियां Hill hold control नाम का फीचर्स देती है। जो आपकी गाड़ी को पीछे लुढ़कने से बचाती है। जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है यह पहाड़ी रास्तों के लिए है। यह एक सेफ्टी फीचर्स है, जो आपको हर तरह के चढाव में मदद करेगा।

यह आपकी गाड़ी को पीछे जाने से रोक देता है। इस वजह से ऊंचाई वाले स्थान जहा चढ़ाई वाले रास्ते होते है वहा आपका यात्रा सुरक्षित बनाता है। आईए जानते हैं की यह कैसे काम करता है। 

ये भी पढ़े : Xiaomi SU7 Electric Car: Xiaomi करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च

कैसे काम करता है?

जब भी आप किसी चढ़ाई वाले स्थान पर गाड़ी को लेकर जाते हैं और जब किसी वजह से रुकते हैं तो आप ब्रेक को लगाते हैं। लेकिन जब आप ब्रेक से पैर हटाएंगे तो यह Hill hold control सिस्टम अपने आप डिटेक्ट कर लेता है। और आपकी गाड़ी के पीछे जाने से रोकता है। यह सुनिश्चित करता है कि आपकी गाड़ी पीछे ना जाए, और फिर आप जैसे ही एक्सीलरेट करते हैं तो यह अपने आप रिलीज हो जाता है और आप आसानी से गाड़ी को ऊपर की ओर ले जा सकते हैं।

यह आपकी गाड़ी को पीछे खिसकने से बचाने में मदद करता है। इसके लिए कार आदि में एक सेंसर लगा होता है जो यह सब डिटेक्ट करता है और Hill hold control को एक्टिवेट करता है। आईए अब जानते हैं कि किन गाड़ियों में यह सिस्टम लगा होता है।

किन गाड़ियों में उपलब्ध होता है Hill hold control?

लगभग सभी अच्छी और महंगी गाड़ियों में Hill hold control system लगा होता है। लेकिन अब बजट फ्रेंडली गाड़ियों में भी यह आने लगा हैं। 

यह आपको Tata Nexon, Maruti Suzuki Swift, Kia Sonet, Honda City, Ford EcoSport जैसी cars में आपको मिलता है। आप जब भी गाड़ी ले उस समय भी शोरूम में इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपकी गाड़ी में ये सिस्टम है कि नहीं। हालाकि एयरबैग्स और सीट बेल्ट की तरह यह सरकार की तरफ से कंपलसरी नही है लेकिन यह सुरक्षा का एक अच्छा सिस्टम है। तो गाड़ी में एअर बैग्स के साथ इसे भी चेक करे। ताकि आप हमेशा सुरक्षित यात्रा अपनी गाड़ी में कर पाए। इसके अलावा अगर आप चढ़ाई वाले रास्तों पर जाते है है या रहते है तो यह आपके लिए यह काफी आवश्यक हो जाता है। 

ये भी पढ़े : Simple Dot One Launched: न्यू स्कूटर कीमत, फीचर्स, बुकिंग, ऑफर से जुड़ी सभी जानकारी

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने Hill hold control के बारे में जाना। राइडर्स की सुरक्षा के लिए कार आदि में इसको कंपनिया लगाती है। यह आपके गाड़ी को चढाव वाले रास्तों में पीछे लुढ़कने से बचाती है। चुकी सरकार के और से यह कंपलसरी नही है इस वजह से लोगो को इसकी काफी काम जानकारी है।

इसलिए आज हमने इसी के बारे में विस्तार से जाना। ताकि आप अपने सुरक्षा का ध्यान रख सके। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कमेंट में अवश्य बताएं। ऐसे और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए वेबसाइट से जुड़े रहे। 

Leave a Comment