PMV EaS-E Electric Car: आप सभी हमारे भारत के सबसे इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV के बारे में तो जानते ही होंगे। जिसकी स्टार्टिंग प्राइस 6.99 लाख रुपए से शुरू होती है। लेकिन दोस्तों बता दें कि अब इस कार को सबसे सस्ती कार की लिस्ट से हटाने के लिए PMV कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक कार PMV EaS-E को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
जिसकी कीमत MG Comet EV से भी कई गुना कम होने वाली है, और जिसमें आपको कई सारे शानदार फीचर्स भी मिलने वाले हैं। तो आखिर क्या है PMV EaS-E नाम के इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत, और कितनी होने वाली है इसकी कीमत। चलिए जानते हैं।
PMV EaS-E Electric Car Highlights
Feature | Details |
Battery Capacity | 10 kWh (standard), higher capacities for extended range variants |
Range | 120-200 km (depending on variant) |
Motor | Electric motor |
Power | 13.41 hp |
Torque | 50 Nm |
Top Speed | 70 kmph |
Features | Touchscreen infotainment, smartphone connectivity, cruise control, park assist, multiple driving modes |
Price | Starts at ₹4.79 lakhs (ex-showroom) |
PMV EaS-E Electric Car
अगर बात करें इस PMV EaS-E Electric Car की। तो बता दें कि इस कार को मुंबई की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी PMV यानी की पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल ने लांच किया है। जो की अब MG Comet EV को पीछे छोड़कर देश की सबसे सस्ती और सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है।
बता दें कि यह PMV कंपनी की तरफ से आने वाली एक दो सीटर इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, जिसमें की आपको बेहद ही कम कीमत पर एक हाई टॉप स्पीड के साथ एक लंबी रेंज मिलने वाली है। जो की उन ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक कार साबित होने वाली है, जो कि रोजमर्रा की जिंदगी के लिए इस इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
PMV EaS-E Specification
तो अगर बात करें PMV कंपनी के तरफ से आने वाले इस PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन की। तो बता दे कि इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 10 किलोवाट की एक पावरफुल बैटरी के साथ एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलने वाली है। जो की 13.41 एचपी की पावर और 50 एनएम का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है।
इस बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर की कॉन्बिनेशन से आप इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करके 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से 160 किलोमीटर तक की रेंज तक बड़ी आसानी से चला सकते हैं। बता दे कि इसके अलावा भी इस इलेक्ट्रिक कार के दो वेरिएंट और मार्केट में मौजूद है। जिसमें से एक कार की रेंज 120 किलोमीटर तो दूसरे कार की रेंज 200 किलोमीटर होने वाली है।
PMV EaS-E Smart Features
बता दें कि PMV कंपनी की तरफ से आने वाले इस इलेक्ट्रिक कार में आपको भर भर के कई सारे स्मार्ट फीचर्स भी प्रोवाइड किए गए हैं। जिसमें की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिमोट कीलेस एंट्री से लेकर डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पार्क असिस्ट और ऑनबोर्ड नेविगेशन जैसे स्मार्ट फीचर शामिल है। जो कि इस इलेक्ट्रिक कार को कम कीमत में और भी शानदार बनाते है।
PMV EaS-E Electric Car Price
तो दोस्तों अब बात करते हैं PMV के इस PMV EaS-E Electric Car के प्राइस के बारे में, जिसे जानने के लिए शायद आप भी बेहद ही ज्यादा एक्साइटेड होंगे। तो दोस्तों अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक कार के प्राइस की, तो बता दे की PMV कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में सिर्फ और सिर्फ 4.79 लाख रुपए की एक्स शोरूम प्राइस पर मार्केट में लॉन्च किया है।
जो कि अपने इस प्राइस रेंज पर MG Comet EV जिसकी स्टार्टिंग प्राइस 6.99 लाख रुपए है, को पछाड़ते हुए इंडिया की सबसे किफायती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार बन गई है।
RTQP2450