Upcoming 7 Seater Cars in India: जल्द ही मार्केट में आने वाली है यह 5 कार सस्ते दामों पर

Upcoming 7 Seater Cars in India in 2024 : दोस्तों अगर कोई अपनी फैमिली के लिए कार लेना चाह रहा है, तो अगर वह 4 सीटर कार है तो कई बार वह फैमिली के लिए बहुत ही ज्यादा छोटी हो जाती है, लेकिन उनका बजट भी ज्यादा नहीं होता, जिसके वजह से आज के समय में 7 सीटर कार बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं, क्योंकि 7 सीटर कार चाहे वह एसयूवी कार हो या एमपीवी हो, यह कार बहुत ही ज्यादा फेमस हो रही है, क्योंकि यह बहुत ज्यादा सस्ते दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ मिल जाते है।

Upcoming 7 Seater Cars in India
Upcoming 7 Seater Cars in India
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के समय में मार्केट में कई सारे 7 सीटर कार अच्छे दाम में उपलब्ध है, जिसमें की टाटा की सफारी, मारुती की अर्टिगा, स्कॉर्पियो N, और टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा XUV 700 शामिल है। आज के इस आर्टिकल Upcoming 7 Seater Cars in India में हम आपको फ्यूचर में बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे कि Kia, मारुति, टोयोटा, के द्वारा लांच होने वाले कुछ ऐसे 7 सीटर Cars के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको 2024 से 2025 के बीच में देखने को मिलेगी, जिसमें फीचर्स भी आपको बेहतरीन देखने को मिलेंगे तो चलिए जानते हैं Upcoming 7 Seater Cars in India के बारे में

Upcoming 7 Seater Cars in India

1: kia EV 9

Kia_EV9कोरिया कंपनी Kia ने यह घोषणा की है कि वह अगले साल यानी की 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक कार भारत में लॉन्च करेगी, जो की Kia EV 9 होगी। यह एक 7 सीटर की एसयूवी कार होने वाली है, जिसमे आपको 150 Kw की एक पावर फुल मोटर देखने को मिलेगी।

वहीं इसमें आपको बैटरी के दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे, पहला 76.1kWh और दूसरा 99.8kWh, जिसकी मदद से आप इस कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 541 किलोमीटर तक चला सकते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि यह कार 9.4 सेकंड में ही 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी शुरुआती कीमत 90 लाख रुपए तक हो सकती है।

2: Volkswagen Tayron

Upcoming 7 Seater Cars in India List में दूसरा नाम है Volkswagen Tayron का जोकि एक सेवन सीटर एसयूवी कार होने वाली है, जिसे की कंपनी ने 2025 में लॉन्च करने के बारे में घोषणा की है। यह एक हाइब्रिड फीचर वाली कार होने वाली है, जिसमें आपको 2 लीटर का एक पेट्रोल इंजन और एक 2 लीटर का डीजल इंजन वाला वेरिएंट देखने को मिलेगा।

इस कार को 48 वोल्ट की हाइब्रिड तकनीक के माध्यम से बनाया जा सकता है, इस कार में आपको 7 स्पीड डुएल क्लच गियरबॉक्स देखने को मिलेगा, वहीं अगर बात करे इस कार के यूनिट की, तो इस कार को नॉक्ड डाउन यूनिट के तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसके पेट्रोल वर्जन के लांच होने की संभावना है, बात करे इसकी कीमत की, तो इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी कंपनी के तरफ से नहीं दी गई है, क्योंकि अभी इसे लांच होने में बहुत ही ज्यादा समय बाकी है। हो सकता है जल्द ही कंपनी इसके प्राइस को लेकार कुछ कहे।

ये भी पढ़े : Top 5 Cars Launched in 2023: साल 2023 में लांच हुई कुछ दमदार और सस्ती कारें

3: kia carnival

Kia जो कि आज के समय की कार के क्षेत्र में एक जानी-मानी ब्रांड बन चुकी है, उसने 2024 में अपनी नई मॉडल Kia Carnival लॉन्च करने की घोषणा की है, इस कार को Kia अप्रैल 2024 के आसपास लॉन्च करने वाली है, जो की एक एमपीवी कार होने वाली है, जिसमें की आपको 7 लोगों के लिए बैठने की जगह देखने को मिलेगी।

अगर बात करे इस कार के स्पेसिफिकेशंस की, तो इस कार में आपको पेट्रोल डीजल दोनों का वेरिएंट देखने को मिल जाएगा, इसमें आपको सेफ्टी के लिए एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। अगर बात करे इस कीमत की, तो इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

4: Grand Vitara

थोड़े समय पहले ही हमें मारुति कंपनी की तरफ से मार्केट में उनके ग्रैंड विटारा देखने को मिली थी, जो की 5 सीटर थी, जिसे की बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था। जिसके वजह से आज कंपनी 2024 में अपनी 7 सीटर न्यू ग्रैंड विटारा लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। यह एक 7 सीटर एसयूवी कार होने वाली है।

इसे कंपनी ने y17 का कोड नाम दिया है, यह कार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी, जो की अभी मौजूद ग्रैंड विटारा से ज्यादा पावरफुल ज्यादा बड़ी और किफायती होगी। इसमें आपको 1.5 लीटर के दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने को मिलेगा, इसके बाकी फीचर्स की जानकारी अभी मौजूद नहीं है, लेकिन यह वर्तमान में मौजूद ग्रैंड विटारा पर ही बेस्ड हो सकती है।

ये भी पढ़े :SUV Cars Under 12 Lakh 2023: जानिए माइलेज, इंजन, रेटिंग, प्राइस और लुक

5:Toyota Fortuner

Upcoming 7 Seater Cars in India में अगला नाम है Toyota का जिसने 2024- 25 के बीच में अपनी नई एसयूवी कार टोयोटा फॉर्च्यूनर को लॉन्च करने का वादा किया है, इस फॉर्च्यूनर में आपको पुराने फॉर्च्यूनर के मुकाबले में कई सारे अपग्रेड देखने को मिलेंगे.

अगर बात करे इसके स्पेसिफिकेशंस की, तो यह एक 7 सीटर एसयूवी कार होने वाली है, जिसमें आपको 2.8 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलेगा, वहीं इस कार में आपको पिछले फॉर्च्यूनर से ज्यादा पावर और टार्क देखने को मिलेगा, इस कार का डीजल इंजन 224 बीएचपी का पावर और 550 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है, इसकी कीमत की बात करे तो इसकी कीमत आपको 32 लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक देखने को मिलेगी।

Leave a Comment