इलेक्ट्रिक बाइक के तलाश को खत्म करेगी PURE EV ecoDryft 350, 40000 में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

PURE EV ecoDryft 350: आज के समय में मार्केट में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने जाएंगे, तो उसमें आपको कई सारे वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे। लेकिन वही बात हो इलेक्ट्रिक बाइक की, तो ऐसे बहुत ही कम इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में मौजूद है जो कि आपको कम कीमत पर बेहतरीन स्पीड के साथ एक लंबी रेंज प्रोवाइड करते हैं।

 तो अगर आप भी अपने लिए एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश कर रहे है, जो कि आपको एक बेहतरीन स्पीड के साथ एक लंबी रेंज दे, वह भी बहुत कम कीमत पर। तो Pure EV की तरफ से आने वाली PURE EV ecoDryft 350 इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है, और ऐसा क्यों वह आप इस बाइक के स्पेसिफिकेशंस जानने के बाद खुद डिसाइड कर लीजिएगा।

PURE EV ecoDryft 350
PURE EV ecoDryft 350
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

 

PURE EV ecoDryft 350

अगर बात करें PURE EV की तरफ से आने वाले इस PURE EV ecoDryft 350 इलेक्ट्रिक बाइक की। तो बता दे कि यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है, जो कि आपको बेहद ही कम कीमत पर एक बेहतरीन टॉप स्पीड के साथ एक बेहतरीन और लंबी रेंज प्रोवाइड करने वाली है। बता दें कि यह PURE EV की तरफ से आने वाली 110 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली बाइक बन चुकी है।

PURE EV ecoDryft 350 Range 

 बात करें PURE EV ecoDryft 350 की। तो बता दे कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 3.5kwh आपकी एक पावरफुल लिथियम आयन बैट्री देखने को मिलने वाली है। जिसे की इस बाइक में लगे 3 kw के पावर-ट्रेन से पावर सप्लाई दी जाती है। बता दें कि इस पावरफुल बैटरी और पावर स्ट्रेन के कॉन्बिनेशन की मदद से आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं।

Tata Electric Cars Discount Offer: पहली बार टाटा दे रही अपने इन तीन इलेक्ट्रिक कार्स पर भारी भरकम डिस्काउंट, होगी लाखों की बचत

वही बात करें इस इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज की, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको 170 किलोमीटर से भी ज्यादा की लंबी रेंज देने की क्षमता रखती है। जो कि इस सेगमेंट (110cc) में आने वाली सबसे ज्यादा रेंज देने वाली बाइक साबित होती है। 

PURE EV ecoDryft 350 Range Smart Features 

PURE EV ecoDryft 350
PURE EV ecoDryft 350

 आप सभी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी रेंज और पावर परफॉर्मेंस के बारे में तो जानकारी प्राप्त कर ली। लेकिन वही अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलने वाले स्मार्ट फीचर्स की। तो बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको स्मार्ट फीचर्स की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलने वाली है।

क्योंकि इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने डाउन हिल एसिस्ट, पार्किंग एसिस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लेकर एंटी थेफ्ट अलार्म सिक्योरिटी सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर और यहां तक की पुश बटन स्टार्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स प्रोवाइड किए हैं। वही इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट के साथ-साथ एलइडी टेल लाइट्स भी देखने को मिलने वाले हैं। 

PURE EV ecoDryft 350 Price 

 अगर बात करें PURE EV ecoDryft 350 इलेक्ट्रिक बाइक के मार्केट प्राइस की। तो बता दे कि यह बाइक आपको मार्केट में दो वेरिएंट में देखने को मिलने वाली है। जिसमें की PURE EV ecoDryft 350 इस बाइक का टॉप वैरियंट है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत मार्केट में 1,29,999 रुपए है।

PURE EV ecoDryft 350 EMI Plan 

 अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इस खरीदने के लिए पूरे पैसे नहीं है। तो आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ और सिर्फ 45 हजार रुपए के डाउन पेमेंट के साथ ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

45000 रुपए के डाउन पेमेंट करने पर आपको तकरीबन 85,000 रुपए का लोन लेना होगा। जिसमे की आपको तकरीबन 4000 रुपए की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा।

Leave a Comment