Komaki Ranger Electric Bike: 250 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ इलेक्ट्रिक बाइक चाहने वालों की लगेगी लॉटरी, फीचर्स इतने की टाटा और ओला के भी छूट जाए पसीने

Komaki Ranger Electric Bike: आज के समय में मार्केट में E-Bikes यानी कि इलेक्ट्रिक बाइक का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ चुका है। जिसे देखते हुए ऑटोमोबाइल सेगमेंट की बड़ी-बड़ी कंपनी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बाइक को भी मार्केट में पेश कर रही है। तो अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश कर रहे हैं, जिसमें की आपको एक स्पोर्टी लुक के साथ बेहतरीन स्पीड और रेंज देखने को मिले।

Komaki Ranger Electric Bike
Komaki Ranger Electric Bike
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 तो आज हम आपको कोमाकी कंपनी की तरफ से आने वाले Komaki Ranger Electric Bike के बारे में बताने वाले हैं। जो कि भले ही आज के समय में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक ओल्ड मॉडल है, लेकिन इसके फीचर्स आज भी आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेने पर मजबूर कर देंगे। तो आईए जानते हैं कोमाकी रेंजर के इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक के सारे स्पेसिफेक्शंस।

Komaki Ranger Electric Bike Highlights 

Feature Details
Battery 4 kWh Lithium-Ion Battery
Range 250 km
Top Speed 80 kmph
Motor 5000 Watt Electric Motor
Smart Features 7 inch TFT Display, Bluetooth Connectivity, Digital Speedometer, Digital Odometer, Cruise Control, USB Charging Port, Anti-Theft Alarm System, Application Support
Price ₹1,85,505 (Ex-showroom)
Down Payment (EMI) ₹34,429

Komaki Ranger Electric Bike Battery & Range 

तो दोस्तों अगर बात करें कोमाकी कंपनी की तरफ से आने वाले इस Komaki Ranger Electric Bike की। तो वैसे तो यह बाइक मार्केट में दो अलग-अलग वेरिएंट में मौजूद हैं। लेकिन आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप वैरियंट यानी की Komaki Ranger STD के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

 तो अगर बात करें इस बाइक के बैटरी और रेंज की। तो बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको चार किलोवाट की एक पावरफुल लिथियम बैटरी देखने को मिलने वाली है। जिसे की एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 250 किलोमीटर तक की लंबी रेंज तक चला सकते हैं।

जो की एक ओल्ड मॉडल होने के बावजूद भी आज के समय में आने वाले बाइको से कई गुना ज्यादा है। रही बात चार्जिंग की, तो इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी को आप चार से पांच घंटे में ही फुल चार्ज कर पाएंगे। 

Komaki Ranger Electric Bike Top Speed 

 बता दें कि कोमाकी कंपनी की तरफ से आने वाली यह कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक आपको स्पीड के मामले में भी कहीं से निराश नहीं करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 5000 वोल्ट के एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चला सकते हैं।

Hyundai Charging Station: Electric Vehicles के साथ अब चार्जिंग स्टेशन के सेगमेंट में भी होगा हुंडई का राज, 100 से भी ज्यादा चार्जिंग स्टेशन Install

Komaki Ranger Electric Bike Smart Features 

बता दे कि कोमाकी कंपनी की यह इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ नाम की ही ओल्ड मॉडल है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोमाकी कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक में ऐसे ऐसे स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया है, जो कि आपको आज के कई मॉडर्न बाइक्स में भी देखने को नहीं मिलते है। 

जिसमे की 7 इंच के TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, और क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और यह तक की एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स भी शामिल है। वही इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एप्लीकेशन सपोर्ट का फीचर भी देखने को मिल जाता है। 

Komaki Ranger Electric Bike Price 

तो दोस्तो अगर बात करें Komaki Ranger Electric Bike के कीमत की। तो बता दे की कोमाकी कंपनी ने अपने इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक को 2022 में मार्केट में पेश किया था। जिसे कि आप आज के समय में सिर्फ और सिर्फ 1,85,505 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

वहीं अगर यह कीमत आपको ज्यादा लग रही है। तो बता दे कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप 5,344 रुपए के शुरुआती एमी प्लान पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको 34,429 रुपए का डाउनपेमेंट करना होगा

ASRT2567

Leave a Comment