ओला एथर की होगी छुट्टी, VLF Tennis Electric Scooter से होगा भारत में हंगामा, देशी के बाद अब विदेशी का जलवा

VLF Tennis Electric Scooter : आज के समय में मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। खासकर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड तो भारत जैसे देश में काफी ज्यादा है। जिसे ध्यान में रखते हुए हर एक ऑटोमोबाइल कंपनी मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को पेश करने में लगी हुई है।

इन्हीं सभी चीजों को देखते हुए अब इटली की जानी-मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी VLF भी अब भारत में एंट्री लेकर अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है।

जो की भारत में अन्य इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्रांड के लिए एक खतरे की घंटी साबित हो सकती है। तो आखिर किस नाम से VLF करेगी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च, और क्या होगी इसकी खासियत चलिए जानते हैं। 

VLF Tennis Electric Scooter
VLF Tennis Electric Scooter
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

VLF Tennis Electric Scooter

 बात करें VLF की तो बता दे कि यह इटली की एक जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो कि अपने दमदार इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए दुनिया भर में काफी ज्यादा मशहूर है। बता दें कि हाल ही में ही कंपनी ने भारत में अपने एंट्री को लेकर यह जानकारी दी है। कि जल्द ही वह KAW Veloce Motors Pvt. Ltd के साथ पार्टनरशिप करके महाराष्ट्र में अपने खुद का एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स स्थापित करेगी।

वही कंपनी ने अपने टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को त्योहारी सीजन में भारत में लॉन्च करने का भी ऐलान किया है। जिसमें की आपको कंपनी की तरफ से कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

VLF Tennis Electric Scooter Highlights

Feature Details
Launch Date October or November 2024 (expected)
Price Not yet announced
Color Not yet announced
Power 1500W or 4000W motor
Battery 84V removable battery
Range 60 km (1500W) or 100 km (4000W)
Top Speed 45 kmph (1500W) or 100 kmph (4000W)
Features 5.5-inch TFT display, hydraulic front fork, hydraulic mono shock absorber, disc brakes, three riding modes

560 किलोमीटर की रेंज से मार्केट में धावा बोलने को तैयार है Mercedes-Benz EQA EV Car, 35 मिनट में होगी फुल चार्ज

VLF Tennis Electric Scooter Specification 

 इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलने वाले हैं। जिसमें कि इसके पहले वेरिएंट में आपको 84 वोल्ट के रिमूवेबल बैटरी के साथ 1500 W की बैटरी देखने को मिलने वाली है। जो की 150 एनएम के अधिकतम टार्क के साथ आपको 45 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप स्पीड से एक बार फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करने वाली है।

इसके दूसरे वेरिएंट में आपको 4000 W की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो की 232 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है। जिसकी मदद से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से, 100 किलोमीटर तक की रेंज तक चला पाएंगे 

VLF Tennis Electric Scooter Smart & Premium Features 

VLF Tennis Electric Scooter
VLF Tennis Electric Scooter

 VLF कंपनी भारत में अपने सभी ग्राहकों को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में हर वह फीचर्स प्रोवाइड करना चाहती है, जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में होने चाहिए। जिसके वजह से कंपनी के तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई कमाल के स्मार्ट फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5.5 इंच के टीएफटी डिजिटल डिसप्ले के साथ-साथ, सस्पेंशन के तौर पर टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक फोर्क और हाइड्रोलिक मोनो शॉक एब्जॉर्बर का सपोर्ट मिलने वाला है।

जिससे कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको भारत के सड़कों पर एक शानदार और कंफर्टेबल राइड एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। वही सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिस्क ब्रेक के साथ साथ इको, कंफर्ट और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइविंग मोड भी मिलने वाले है।

भारत में लांच हुई Rolls-Royce Spectre इलेक्ट्रिक Car कीमत 7.5 करोड रुपए

VLF Tennis Electric Scooter Launch Date 

अगर बात करें वीएफ कंपनी के तरफ से आने वाले इस टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च डेट की। तो अभी तक इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई कंफर्म डेट सामने नहीं आई है। लेकिन VLF कंपनी के मुताबिक कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को, भारत में भारत के डिस्टिवल सीजन के दौरान पेश करने वाली है।

यानी कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको अक्टूबर या फिर नवंबर में मार्केट में देखने को मिल सकती है। जिसकी कीमत को लेकर कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

Leave a Comment