Hyundai Inster EV: हाल ही में हुंडई कंपनी मार्केट में अपने नए इलेक्ट्रिक कार Hyundai Inster EV को लेकर काफी ज्यादा चर्चे में चल रही है। बता दे की यह कार हुंडई कंपनी की तरफ से आने वाली एक एसयूवी इलेक्ट्रिक कार साबित होने वाली है। जो की मार्केट में टाटा मोटर्स के टाटा पंच ईवी को टक्कर देने के लिए लांच की जा रही है।
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ एक लंबी रेंज मिलने वाली है। जिससे कि आने वाले समय में यह इलेक्ट्रिक कार इलेक्ट्रिक सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कार साबित हो सकती है।
तो कब हुंडई कर रहा है अपने इस इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च, क्या होगी इसकी कीमत, और कौन-कौन से फीचर्स के साथ आएगी यह इलेक्ट्रिक कार चलिए जानते हैं।
Hyundai Inster EV Highlights
Feature | Details |
Launch Date | 2026 (expected) |
Price | ₹18.99 Lakh to ₹24.1 Lakh (ex-showroom, expected) |
Color | Not yet announced |
Power | Electric motor |
Battery | 42 kWh or 49 kWh battery pack |
Range | 355 km on a single charge |
Top Speed | Not yet announced |
Features | digital display, digital instrument cluster, wireless charging, one-touch sunroof, ADAS, parking collision-avoidance assist, airbags |
Hyundai Inster EV Specification
बात करें हुंडई की तरफ से आने वाले इस Hyundai Inster EV Car की। तो बता दे कि यह हुंडई की एक इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है। जिसे लेकर हुंडई वर्तमान समय में काफी ज्यादा चर्चे का विषय बनी हुई है। हर कोई इस कार के स्पेसिफिकेशन, कीमत और इसके लॉन्च डेट को जानने को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक है।
बता दें कि अभी तक इस इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशंस को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक के यह कार आपको 42 kwh और 49 kwh की बैटरी के साथ दो बैटरी वेरिएंट में देखने को मिलने वाला है। जो की एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद आपको 355 किलोमीटर की लंबी रेंज देने की क्षमता रखता है।
वही इस इलेक्ट्रिक कार में आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है, जिससे कि आप इस कार की बैटरी को सिर्फ 30 मिनट में ही 10% से लेकर 80% तक चार्ज कर पाएंगे।
Hyundai Inster EV Smart Features
इस इलेक्ट्रिक कार को मॉडर्न लुक देने के लिए कंपनी अपने इस कार में कई सारे स्मार्ट फीचर्स भी प्रोवाइड करने वाली है। जिसमें की 10.25 इंच के डिजिटल डिस्पले से लेकर 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिस्टम के साथ साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, और वन टच सनरूफ जैसे फीचर शामिल होने वाले हैं।
Hyundai Inster EV Safety Features
बता दें की हुंडई कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक कार में आपको सिर्फ एक लंबी रेंज के साथ स्मार्ट फीचर्स ही नहीं दिए गए है। बल्कि आपकी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी कई कमाल के सेफ्टी फीचर्स भी आपको प्रोवाइड करने वाली है। जिसमें की आपको ADAS, सराउंड व्यू मॉनिटर, लेने कीपिंग असिस्टेंट और लेन फॉलोइंग एसिस्ट के साथ-साथ पार्किंग कोलिजन-एवॉइडेंस असिस्ट और एयरबैग्स जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Hyundai Inster EV Launch Date
बता दे की कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। जहां अभी कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 महीनो में कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में पेश करने वाली है।
यानी की 2026 तक यह इलेक्ट्रिक कार आपको मार्केट में देखने को मिल सकती है। इस कार को लॉन्च करने से पहले हुंडई कंपनी अपने क्रेटा ईवी को मार्केट में लॉन्च करने वाली है, जो कि आपको 2025 तक मार्केट में देखने को मिल सकती है।
Hyundai Inster EV Price
इस कार के कीमत को लेकर अभी तक कोई भी कंफर्म डिटेल्स सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक साउथ कोरिया में इस कार के इंस्पिरेशन वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपए, और इस कार के सनरूफ वाले वेरिएंट की कीमत 24.1 लख रुपए होने वाली है।