वीकेंड पर डबल डोज एंटरटेनमेंट के लिए देखें परमवीर सिंह चीमा की वेब सीरीज ‘चमक'(Chamak)

चमक वेब सीरीज (Chamak web series) दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।दर्शक लंबे समय से सीरीज का इंतजार कर रहे थे वहीं अब उनका इंतजार खत्म हो गया है तो चलिए जानते है इस वेब सीरीज में ऐसा क्या खास है और आपको इसे क्यों देखना चाहिए।

पंजाब से ताल्लुक रखने वाली वेब सीरीज चमक अब रिलीज कर दी है।म्यूजिक की दुनिया में पंजाब की एक अलग ही पहचान है ।यही वजह है कि पंजाबी सॉन्ग के बिना कोई भी फंक्शन अधूरा- अधूरा सा लगता है। हालांकि बाकी सभी की तरह इन सिंगर की भी एक अपनी अलग दुनिया होती है। और सबकी अपनी निजी जिंदगी भी है। इन्हीं चीजों को बेहद बारीकी से पेश करती सोनी लिव पर रिलीज हुई वेब सीरीज चमक ये हाल के दिनों में ही रिलीज हुई है।इस खास वेब सीरीज में परमवीर चीमा ,अकासा सिंह के अलावा ईशा तलवार मोहित मलिक के साथ ही अन्य एक्टर अपने अभिनय का जलवा दिखाते नजर आएंगे ।बता दें कि चमक का निर्देशन रोहित जुगराज चौहान के जरिए हुआ है।

दिलचस्प है वेब सीरीज ‘चमक’ की कहानी 

कहानी असल में काला नाम के नौजवान युवक के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है।जिसके मां-बाप का बचपन में ही कत्ल हो जाता है और उसे बेहद देर से ये मालूम पड़ता है कि जिसके साथ वो रहता है। वो उसके माता-पिता नहीं बल्कि रिश्ते में चाचा है बचपन में मां-बाप के प्यार के अभाव में काला अपराध की दुनिया में इस कदर फंस जाता है नौबत यहां तक आ जाती है कि कनाडा पुलिस अपना पीछा छुड़वाने के लिए डंकी लगाकर भारत आ पहुंचता है।वहीं पंजाब आकर उसे अपने माता – पिता के बारे में जानने की खासा उत्सुकता बढ़ती है ‘ काला’ की एक और खूबी है कि वो बेहद अच्छा गाता है।इसी को वो आधार बनाकर अपने माता-पिता की कातिलों की तलाश में जुट जाता है।

उम्दा है अदायगी

इस वेब सीरीज की पूरी स्टार कास्ट अपने आप में बेहद शानदार है। हर एक ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। वही सीरीज की जान ‘ काला ‘ यानी की परमवीर सिंह चीमा को माना जा रहा है। जोकि सीरीज में काला बनकर भी इस सीरीज में हीरे के जैसे चमका है।
सभी एक्टर के एक्टिंग इसमें बेहद नेचुरल सी देखने को मिली और मुकेश छाबरा जोकि पेशे से डायरेक्टर है। उन्होंने इस सीरीज में अभिनय करके लोगों को हैरत में डाल दिया है। बाकी ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सुविंदर विक्की, अकासा सिंह और गिप्पी ग्रेवाल सब अपने रोल में एकदम फिट नजर आ रहे हैं।सभी ने सीरीज में उम्दा अभिनय किया है इसमें कोई दो राय नहीं है।

फूलऑन एंटरटेनिंग है Chamak की कहानी

अगर आप अपने इस वीकेंड को बेहद खास बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास चमक एक बेहद शानदार विकल्प है क्योंकि इस वेब सीरीज में म्यूजिक से लेकर स्क्रीनप्ले हर चीज बेहद खूबसूरती फिल्माया गया है। इसी कड़ी में बता दें कि ये सीरीज पंजाब केंद्रीय फिल्म है। वहीं ये इतनी एंटरटेनिंग है कि ये दर्शकों को फिल्म के अंत तक बांधे रखती है। ‘ चमक’ के सीजन में टोटल 6 एपिसोड है। जो कि प्रत्येक एपिसोड लगभग 50 मिनट की अवधि की हैं। दर्शकों को इसके हर एक एपिसोड में एक नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा। इसका म्यूजिक तो मानो इसकी जान है। दर्शकों को ये वेब सीरीज बेहद पसंद आ रही है। लिहाजा कहा जा सकता है कि ये उनकी उम्मीदों पर खरी साबित हुई है।

ये भी पढ़े : एनिमल ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ छाप डाले ,जाने आंकड़ा

ये भी पढ़े : फाइटर से सामने आया ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक

ये भी पढ़े : सायंतनी घोष का बोल्ड लुक, कौन है सायंतनी घोष के साथ मे

Leave a Comment