मैं हूं अटल’ Main Hoon Atal का टीजर रिलीज़ । अटल बिहारी बाजपेयी के किरदार में पंकज त्रिपाठी के लुक को देख फिल्म देखने को रोमांचित हो गए फैंस ,रिलीज हुआ ‘मैं अटल हूं’ का टीजर ।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई राजनीति के क्षेत्र में दिग्गज अभिनेता के रूप में गिने जाते हैं। वहीं उनकी बायोपिक ‘ मैं हूं अटल’ का नाम काफी समय से काफी चर्चा में छाया हुआ है। इसी बीच फिल्म का शानदार टीजर लोगों के सामने आ गया है। इस टीजर में अभिनेता पंकज त्रिपाठी आपको अटल बिहारी के रोल में उम्दा अभिनय करते नजर आएंगे।
फिल्म का टीजर रिलीज हुआ
भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ नेता रहे अटल बिहारी वाजपेई को भला कौन नहीं जानता है ? राजनीति के दिग्गज राजनेता अटल बिहारी वाजपेई हर किसी के पसंदीदा राजनेता थे। हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर पंकज त्रिपाठी उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म बड़े पर्दे पर ले आ रहे हैं। जिसका नाम ले तो वो ‘ मैं अटल हूं ‘ है।
हालिया समय में पंकज की इस अपकमिंग फिल्म का लेटेस्ट टीजर रिलीज किया गया है ,तो चलिए जानते हैं कि इस शानदार टीजर में दर्शकों को क्या कुछ देखने को मिलेगा ?
रिवील हुआ ‘मैं अटल हूं’ का टीजर
लंबे समय से दिवंगत भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेई की बायोपिक ‘ मैं हूं अटल ‘ का नाम खासा चर्चा में छाया हुआ है। इसे लेकर अक्सर फिल्म से संबंधित लेटेस्ट खबरें सामने आती रहती है। इसी के आधार पर बीते मंगलवार को मेकर्स की ओर से डायरेक्टर रवि जाधव की ‘ मैं हूं अटल ‘ का शानदार टीजर रिलीज कर दिया है।
हिट्ज म्यूजिक ने हिट अपने ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर पंकज त्रिपाठी की अभिनीत फिल्म का टीजर रिलीज किया है। टीज़र वीडियो पर गौर करेंगे तो आपको अटल बिहारी के रूप में अभिनेता पंकज त्रिपाठी काफी प्रभावित लुक में नजर आएंगे। जिस कदर पंकज राजनेता की तरह बातें और अभिनय कर रहे हैं।ये देखना दर्शकों के लिए खासा दिलचस्प साबित होने वाला है।
मैं हूं अटल की महज छोटी सी झलक देखकर फैंस फिल्म देखने के लिए बेताब हो गए।वहीं टीजर को देखकर आपका रोमांचित होना भी लाजमी है।क्योंकि इंडस्ट्री में मझें हुए एक्टर पंकज त्रिपाठी जो इसमें लीड भूमिका निभा रहे।। फिल्म देखकर आपको वाकई मजा आने वाला है। पंकज त्रिपाठी जी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी इस किरदार में पिक्चर पोस्ट की है जिसे अब तक करीब 10 लाख लोग लाइक कर चुके हैं ।
View this post on Instagram
‘ मैं हूं अटल’ का टीजर इंटरनेट पर खासा चर्चा में छाया हुआ है। टीजर में अभिनेता पंकज त्रिपाठी राजनीति के दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं। वो कहते दिख रहे हैं, कि अब दूसरों को आदत डाल लेनी चाहिए ,अटल बिहारी वाजपेई को नीचे गिराकर दोबारा खड़े होते दिखने की’
शानदार है फिल्म के डायलॉग
पंकज त्रिपाठी के फैंस अभिनेता के लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं।वो सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बनते नजर आए।टीजर पर फैंस के कमेंट की मानो तो बाढ़ आ गई है। एक यूजर का लिखना था ,’ बेहद ,बेहद बधाई पंकज जी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म देने की के लिए आपको’ किसी भी दूसरे यूजर का कहना था कि ‘ आप सबसे शानदार और वर्सेटाइल इंडस्ट्री के अभिनेता है।’
बेहद जल्द रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
पंकज त्रिपाठी की ‘ मैं हूं अटल ‘ के टीज़र को देखने के बाद फैंस फिल्म देखने के लिए काफी बेताब हो गए हैं ।फिल्म के इस टीजर वीडियो ने फैंस को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर दिया है।
पंकज की अभिनीत फिल्म’ मैं हूं अटल ‘ का टीजर सामने आने के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। वहीं फिल्म को 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
‘ मैं हूं अटल ‘ फिल्म देखने का दर्शकों में काफी क्रेज है।वहीं फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि ये दर्शकों की कसौटी पर खरी उतर पाती है कि नहीं ,लेकिन टीज़र देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है।
ये भी पढ़े :
इमरान हाशमी ने किसिंग सीन को लेकर तनुश्री ने किया बड़ा खुलासा