3 बच्चों के पिता पर दिल हार बैठी लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara), लव स्टोरी के बारे में शायद नहीं जानते होगे, शादी के मुकाम तक न जा सका रिश्ता
इस साल की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत शाहरुख खान ने ‘पठान’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर शानदार एंट्री की। वहीं इसके बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म जवान ने मानो बॉक्स ऑफिस पर मानो तहलका मचा दिया था।फिल्म में लीड भूमिका में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण जैसे मझे हुए सितारों ने अभिनय का जलवा बिखेरा था।इसी फिल्म के बाद एक अभिनेत्री को इंडस्ट्री में लेडी सुपरस्टार के नाम से खासा लोकप्रियता मिली थी।इसके बाद अभिनेत्री की लोकप्रियता में लगातार इजाफा देखने को मिला है।
बता दे कि लेडी सुपरस्टार का टैग कभी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को उनके शानदार अभिनय के चलते मिला था। वहीं तमिल इंडस्ट्री में नयनतारा को इसी नाम से पहचाना जाता है।मलयालम के जरिए मनोरंजन की दुनिया में धाक जमाने वाली नयनतारा को भला कौन नहीं जानता उन्होंने मलयालम के जरिए बेशक अपने कैरियर की शुरुआत की थी लेकिन मौजूदा समय में ये बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बना ली है।ये अपने उम्दा अभिनय के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खासा चर्चा में रहती है।
View this post on Instagram
अगर आप साउथ की फिल्में देखने का शौक रहते है और साउथ के सेलिब्रेटी के फैंस है तो आपको नयनतारा और प्रभुदेवा के रिलेशनशिप की तमाम खबरें पढ़ी व सुनी होगी। इसी कड़ी में बता दें कि एक्स कपल के रिलेशनशिप की शुरुआत भी एक फिल्म के सेट पर हुई थी।
मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक रखने वालो को पता होगा कि साल 2009 में एक फिल्म रिलीज हुई थी।जिसका नाम ‘विल्लु’ था वहीं इसका निर्देशन प्रभुदेवा के जरिए हुआ था फिल्म में नयनतारा ने मुख्य भूमिका अदा की थी।इस के बाद से इनकी डेटिंग की खबरों ने तुल पकड़ा था।इस बीच अधिकतर लोगो को लगा की ये महज एक पब्लिसिटी स्टंट है।
असल में प्रभुदेवा की इमेज ही कुछ कदर थी कि किसी को इस बात में सच्चाई नजर नहीं आई कि शादीशुदा होते हुए ये डायरेक्टर किसी अदाकारा के साथ मैरिटल अफेयर कर सकता है,लेकिन जब इनका नाम एक दूसरे से काफी जुड़ने लगा तो ऐसे में नयनतारा और प्रभुदेवा के फैंस को खासा हैरानी हुई।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार साउथ के डायरेक्टर प्रभुदेवा ने शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता होते हुए खुद कबूला कि वो नयनतारा को प्यार करते है और एक्ट्रेस से शादी करना चाहते है। रिश्ते को स्वीकारने के बाद इन्होंने अपनी पहली पत्नी रामलता से तलाक ले लिया।वहीं धोखा पाने के बावजूद रामलता तलाक के लिए राजी नहीं थीं। दोनों का तलाक हो गया और कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी मां के हाथों में दे दी।
रामलता को बच्चों की कस्टडी मिलने के बाद भी प्रभुदेव अपने बच्चों से मिलने अक्सर आया करते थे।प्रभुदेवा और उनकी पत्नी के बीच नोक झोंक अक्सर देखने को मिलती थी।टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें प्रभुदेवा से मिले धोखे को लेकर नयनतारा ने जिक्र करते हुए उन्होंने एक बार कहा था कि अगर पहली पत्नी के तलाक लेने के बाद प्रभुदेवा और नयनतारा लिव इन रिलेशनशिप में रहे लेकिन इनका रिश्ता शादी के मुकाम पर तक नही पहुंच न सका।अभिनेत्री ने अपने एक इंटरव्यू बताया कि उन्हें डायरेक्टर पर भरोसा नहीं था लिहाजा उन्होंने अपना रास्ता अलग कर लिया।
अनेकों घरों की मालकिन है अदाकारा
मौजूदा समय में नयनतारा का फिल्मी करियर बुलंदियों पर है।इनके देशभर में तमाम आलीशान घर है।जिनका जिक्र करे तो हैदराबाद, चेन्नई, केरल और मुंबई बड़े शहरों में घर है।वही उनकी केरल वाली प्रॉपर्टी पुश्तैनी है।और हैदराबाद के बंजारा हिल्स में निवास का घर है जोकि किसी महल से कम नहीं है।लेकिन हालिया समय में वो पति विग्नेश शिवन के साथ चेन्नई में में 4 बीएचके फ्लैट में शान शौकत से रहती है।इसकी कीमत का जिक्र करे तो ये 100 करोड़ रुपये का है और इसके अंदर जिम,सिनेमा हॉल के साथ ही स्विमिंग पूल भी मौजूद है।
करोड़ो रुपए विज्ञापन से वसूलती है
नयनतारा फिल्मों के अलावा विज्ञापन से मोती रकम वसूलती है।बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों के जैसे नयनतारा भी एक एड के लिए करीब 5 करोड़ रुपए बतौर फीस लेती है।यहीं नहीं अदाकारा एक ब्रांड को प्रमोट करने के एवज में भी 4-7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।इसी कड़ी में बता दें कि एक्ट्रेस टाटा स्काई, के ब्यूटी, तनिष्क समेत तमाम ब्रांड्स की ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं।
गाड़ियों और बैंग का खासा शौक रखती है एक्ट्रेस
साउथ से लेकर जवान जैसी बड़ी फिल्मों में अभिनय करने वाली अदाकारा को कारों का भी बेहद शौक रखती है।इनके पास मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी शानदार गाड़ियां है।यहीं नहीं एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज GLS 350D से लेकर लेदर इंटीरियर वाली बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज का कलेक्शन है।जवान फिल्म की एक्ट्रेस नयनतारा को उनके 39 में जन्मदिन पर उनके पति विग्नेश ने एक लग्जरी कार तोहफे में दी है। इसके अलावा इनके पास लग्जरी बैग्स का बड़ा कलेक्शन है।एक्ट्रेस के पास फ्रांस के लग्जरी ब्रांड लुई वितौं के तमाम बैग्स हैं।जानकारी के तौर पर बता दें कि इसके एक बैग की कीमत 6 लाख रुपए तक की है।
पर्सनल प्राइवेट जेट में घूमती है एक्ट्रेस
माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा और शिल्पा शेट्टी के जैसे साउथ की अदाकारा नयनतारा के पास अपना पर्सनल प्राइवेट जेट भी है।जिसको इन्होंने अपने पति विग्नेश के साथ वेकेशन एन्जॉय करते कई बार देखा गया है।यहां की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासा वायरल भी हो चुकी है।
ब्यूटी ब्रांड मालकिन है अदाकारा
आपको जानकर हैरानी होंगी की मल्टी टैलेंटेड अदाकारा नयनतारा के खुद के ब्यूटी ब्रांड्स हैं और ये लिप बाम कंपनी चलाती है।वहीं आपको बता दें कि नयनतारा ने खुद के बिजनेस के अलावा और भी तमाम बिसनेस में काफी पैसे लगाए है।इसी कड़ी में बता दे कि चंद दिन पहले अदाकारा ने चेन्नई-बेस्ड बिज़नेस ‘चाय वाले’ और UAE के ऑइल बिज़नेस में 100 करोड़ रुपए का बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है।
साउथ से बॉलीवुड तक नाम और शोहरत कमा चुकी अदाकारा के नेटवर्थ का जिक्र करें तो ये करीब 200 करोड़ रुपये है। नयनतारा के पास मौजूदा समय में एक से बढ़कर फिल्मी प्रोजेक्ट है। फैंस उनकी फिल्मों को देखने के लिए बेताब रहते है।