This Famous Bollywood Actress Worked As A Maid: जिस अभिनेत्री के बारे में आज हम चर्चा करने वाले हैं, उन्होंने काफी संघर्ष करके बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। हालांकि यह मुकाम उन्हें ऐसे ही नहीं मिल गया था। उन्होंने इसके लिए काफी ज्यादा मेहनत भी की थी। यह अभिनेत्री आज भी कई अन्य अभिनेत्रियो के लिए प्रेरणा स्रोत है।
हमारे द्वारा जिस एक्ट्रेस के बारे में चर्चा की जा रही है, उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत “जीनत” नाम की फिल्म से की थी, जो फिल्म साल 1945 में रिलीज. हुई थी अर्थात भारत देश के आजाद होने के पहले ही इन्होंने फिल्मों में एंट्री कर ली थी। हम शशिकला (Shashikala) नाम की अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें आज के जमाने के युवा शायद ही जानते हो परंतु इन्होंने अपने समय में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
अपने फ़िल्मी करियर के शुरुआत में इनके द्वारा फिल्मों में चुलबुली महिलाओं का किरदार अदा किया जाता था और आगे चलकर के यह सपोर्टिंग रोल में बहन या फिर सास की भूमिका अदा करने लगी। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि इन्होंने तकरीबन 69 साल जितना लंबा समय फिल्मी करियर को दिया।
की 100 से ज्यादा फिल्में
Shashikala के द्वारा 100 से अधिक फिल्मों में काम किया गया था। हालांकि यह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही परेशानी रही। भारतीय सरकार के द्वारा साल 2007 में इन्हें एक्टिंग के लिए PadmaShri Award भी प्रदान किया गया था। शादी की उम्र होने के बाद इन्होंने Prakash Sahgal से विवाह कर लिया और इस विवाह से इनकी दो संताने पैदा हुई, जो की बेटियां हैं।
Read Also:
लंबे समय के बाद प्रीति जिंटा (Preity Zinta) कर रही हैं कम बैक – दिखाई देंगी Sunny Deol
जून के महीने में रिलीज होगी Prabhas की यह दमदार फिल्म, बजट सुन उड़ जाएंगे होश
करती थी सफाई का काम
एक्टिंग में आने से पहले शशि कला के द्वारा साफ सफाई का काम किया जाता था, यह बात खुद इन्होंने एक इंटरव्यू में बताई थी। हालांकि यह किसी गरीब परिवार से ताल्लुक्कात नहीं रखती थी, बल्कि इनका जन्म एक अमीर परिवार में हुआ था। इसके बावजूद भी इन्हें नौकर की तरह काम करना पड़ता था।
इनके पिताजी एक बहुत बिजनेसमैन थे और इनके द्वारा जो भी पैसा कमाया जाता था, वह अपने छोटे भाई को भेज दिया जाता था, जो कि लंदन में रहकर पढ़ाई करता था। हालांकि एक समय ऐसा आया, जब इनके पिताजी को बिजनेस में काफी ज्यादा नुकसान हो गया और यही कारण हुआ कि, शशि कला को लोगों के घरों में साफ सफाई का काम करना पड़ा। लंबे समय तक सिनेमा में राज करने के बाद आखिरकार 88 साल की उम्र में साल 2021 में 4 अप्रैल के दिन इनकी मृत्यु हो गई।