Jeet X ZE Electric Scooter: आज के समय में मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। तो ऐसे में मार्केट में सिर्फ वही कंपनियां टिक सकती हैं, जो की कम कीमत पर एक बेहतराइन स्पीड के सतह साथ एक बेहतरीन रेंज अपने ग्राहकों को प्रोवाइड करे।
जिस चीज को ध्यान में रखते हुए iVOOMi कंपनी ने मार्केट में अपने Jeet X ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। जिसमे की आपको एक बेहतरीन टॉप स्पीड के साथ एक बेहतरीन रेंज प्रोवाइड की गई है। जिसकी कीमत जानकर शायद आपको भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मन कर जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन और कीमत की पूरी जानकारी।
Jeet X ZE Electric Scooter Highlights
Feature | Details |
Battery | 3 kWh Lithium-Ion Battery |
Range | 170 km (Eco Mode), 140 km (Rider Mode), 130 km (Speed Mode) |
Top Speed | 63 kmph |
Motor | Powerful Electric Motor |
Riding Modes | Eco, Rider, Speed |
Smart Features | Bluetooth Connectivity, Smartphone Connectivity, Smart Speedometer, Turn-by-Turn Navigation, SOC Alert, Call & Message Notification |
Price | ₹99,999 (Ex-showroom) |
Warranty | 5 years on Battery |
Jeet X ZE Electric Scooter Specifications
बता दे की iVOOMi कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने Jeet X ZE के सक्सेस के बाद मार्केट में लॉन्च किया है। जो की इसी स्कूटर का एक नया वैरिएंट है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 kwh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलने वाली है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 170 km की लंबी रेंज प्राप्त कर सकते है।
जो की किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी लंबी रेंज होती है। वही बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड की। तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप इसमें लगे पावरफुल मोटर की मदद से 63 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं।
Jeet X ZE Electric Scooter Riding Modes
अगर बात करे iVOOMi की तरफ से आनेवाले इस Jeet X ZE Electric Scooter के मोड्स की। तो बता दे की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड्स भी देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें की सभी मोड में आपको अलग-अलग रेंज देखने को मिलेगी। जिसमे की इको मोड की टॉप रेंज 170 किलोमीटर, राइडर, मोड की रेंज 140 km और वही स्पीड मोड की रेंज 130 km होने वाली है।
Jeet X ZE Electric Scooter Smart Features
अगर बात करें iVOOMi कंपनी की तरफ से आने वाले इस Jeet X ZE Electric Scooter की। तो बता दें कि जहां आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बेहतरीन टॉप स्पीड के साथ एक लंबी रेंज देखने को मिल रही है।
वही कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे स्मार्ट फीचर्स भी प्रोवाइड किए गए हैं। जिसमे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ स्मार्ट स्पीडोमीटर, टन बाय टर्न नेवीगेशन, के साथ साथ SOC अलर्ट और कॉल मैसेज नोटिफिकेशन जैसे शानदार और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। जो कि शायद ही आपको उस प्राइस रेंज पर किसी और इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिले, जिस प्राइस रेंज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है।
Jeet X ZE Electric Scooter Price
अब बात कर लेते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस के बारे में। जिसके बारे में हमने आपको पहले ही कहा था कि जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस टॉप स्पीड और रेंज के साथ इतने शानदार फीचर्स के बावजूद भी iVOOMi कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट को मार्केट में सिर्फ और सिर्फ 99,999 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जिस पर की आपको बैटरी पर 5 साल की वारंटी भी मिलने वाली है।
जो की काफी अच्छी बात है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु जैसे राज्यों के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डीलरशिप से कांटेक्ट कर सकते हैं।
VTWE5620