Xiaomi SU7 Electric Car: Xiaomi करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च

Xiaomi SU7 Electric Car:आप सभी चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi के बारे में तो जानते ही होंगे जो कि Mi, Redmi और Poco के स्मार्टफोंस बनाकार दुनिया भर में सेल करती हैं, जिनके स्मार्टफोंस का कोई जवाब ही नहीं है। आज के समय में Xiaomi ने अपने प्रीमियम फोंस भी मार्केट में लॉन्च किए हुए हैं, लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि चीन की इस स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी अपना कदम रख दिया है।

Xiaomi SU7 Electric Car
Xiaomi SU7 Electric Car
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

जी हां दोस्तों 28 दिसंबर 2023 में Xiaomi कंपनी ने चीन में हुए एक इवेंट के दौरान मार्केट में अपनी एक नई इलेक्ट्रॉनिक कार जिसका नाम SU7 यानी की स्पीड अल्ट्रा सेवन होने वाला है, इस कार को लॉन्च करने की बात कही है, तो चलिए जानते हैं Xiaomi के इस नए कार SU7 के बारे में।

Xiaomi करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च

दोस्तों वैसे तो शायद आपको Xiaomi कंपनी के बारे में बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह अपने स्मार्टफोंस और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की वजह से हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा फेमस है। लेकिन अब इस कंपनी ने ठान ली है कि यह ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी अपना नाम बनकार रहेगी, क्योंकि 28 दिसंबर 2023 को चीन में हुए एक इवेंट के दौरान ही Xiaomi कंपनी के संस्थापक और सीईओ लेई जून ने अपने कंपनी के इस नए इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल Xiaomi SU7 Electric Car से पर्दा उठाया है।

कंपनी का दावा है कि यह कंपनी पोर्शे और टेस्ला जैसे कंपनी को टक्कार दे सकती है, और इस कार का डिजाइन काफी हद तक पोर्शे कार जैसा ही है, तो चलिए इस कार के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

ये भी पढ़े : 2030 तक भारत में बिकेगी करोड़ों Electric Vehicle, लोगों को मिलेगा रोजगार

एक हाई स्पीड कार साबित होगी

दोस्तों अगर बात करे इस Xiaomi SU7 Electric Car की, तो हम आपको बता दें कि इसका पूरा नाम स्पीड अल्ट्रा 7 होगा,जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक हाई स्पीड कार होने वाली है, इस कार में आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे, एक SU7, दूसरा SU7 प्रो, और तीसरा SU7 मैक्स। यह कार आपको तीन कलर ऑप्शन में भी देखने को मिलेगी, जिसमें की एक्वा ब्लू, वर्डेंट ग्रीन और मिनरल ग्रे शामिल होगा।

वहीं अगर इस कार के आकार की बात करे, तो हम आपको बता दें कि इस कार की लंबाई 4997 mm की होगी, और वही चौड़ाई1963 mm की होगी। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 3000 mm का व्हील बेस देखने को मिलेगा।

Xiaomi SU7 Electric Car Features

पावर फीचर्स की बात करे तो हम आपको बता दें कि इस कार में आपको दो अलग-अलग बैटरी के वेरिएंट देखने के मिलेंगे, जिसमें की बेस मॉडल में आपको 73.6KWH की बैटरी देखने को मिलेगी, और वहीं अगर इसके टॉप मॉडल में आपको 101 KWH की बैटरी देखने को मिलेगी। बात करे इस कार के मोटर पावर की, तो बता दें कि इस कार के बेस मॉडल में आपको 220 kw का मोटर देखने को मिल सकता है, और वही टॉप मॉडल में आपको डुअल मोटर का सिस्टम देखने को मिलेगा, जिसमें की आपको 449 kw का मोटर देखने को मिल सकता है।

इस Xiaomi SU7 Electric Car के बेस मॉडल का मोटर 299 पीएस का हॉर्स पावर और 400 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है, जिससे कि आप इसे 210 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चला पाएंगे, और वहीं इसके टॉप मॉडल की स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी जिसमें की आपको 673 पीएस का हॉर्सपावर और 838 nm का टार्क पावर देखने को मिलेगा। कंपनी का दावा है कि टॉप मॉडल को एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे 800 किलोमीटर तक चला सकते हैं, जो कि सिर्फ 2.78 सेकंड में ही 0-100 स्पीड पकड़ लेगी।

ये भी पढ़े : 2024 में Husqvarna की ये धांसू बाइक होगी भारत में लॉन्च

सेल्फ ड्राइविंग Feature

अगर इस कार के कुछ और फीचर्स की बात करे तो यह कार Lidar सिस्टम पर बेस्ड होने वाली है, जोकि Xiaomi के हाइपर ओएस सिस्टम पर काम कारेगी। जिसमें की आपको सेल्फ ड्राइविंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें की आपको सेल्फ पार्किंग, के साथ-साथ हाई रेजोल्यूशन कैमरा और पीएसईवी टायर के साथ साथ थ्री-पार्ट इलेक्ट्रिक रियर विंग देखने को मिल जाएगा।

इसी के साथ-साथ आपको Xiaomi की इस कार में फेस अनलॉकिंग सिस्टम यानी की फेस-रिकग्निशन भी देखने को मिल जाएगा। तो देखने वाली बात होगी कि यह कार आने वाले समय में मार्केट में क्या धमाल मचाती है

Leave a Comment