Upcoming SUVs in 2024: एसयूवी के चाहने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी इस साल भारतीय बाजार में आने वाली है चार सबसे बड़ी हाई पावर और बजट फ्रेंडली SUVs कार । जैसा कि देश में एसयूवी के चाहने वालों की डिमांड बढ़ती चली जा रही है और इस बढ़ती डिमांड पर बड़ी-बड़ी कंपनी जैसे कि टाटा मारुति सुजुकी ने अपनी SUVs को निकाला है।
साथ ही साथ हुंडई ने भी इस कैटेगरी में अपना कदम रख लिया है और इसीलिए इन कंपनी द्वारा इसी साल कुछ अच्छी अच्छी मोडिफाइड और बजट फ्रेंडली SUVs आने वाली है आईए जानते हैं इनके बारे में।
Upcoming SUVs in 2024 List
1.टाटा पंच फेसलिफ्ट
सबसे पहले नंबर पर आ जाती है। टाटा पंच फेसलिफ्ट। टाटा पांच फेसलिफ्ट को टाटा मोटर द्वारा लांच किया जाएगा। टाटा इलेक्ट्रिक पंच के बाद अब टाटा एसयूवी के अपडेटेड वर्जन पर काम कर रही है और जल्दी इस मार्केट में उतरने वाली है। हालांकि टाटा पंच फेसलिफ्ट के काफी ज्यादा फीचर्स इसके इलेक्ट्रिक वजन के साथ ही मैच कर रहे होंगे। इसमें एक नई ग्रिल, हैंड लैंप यूनिट का फायदा मिलेगा।
नए मॉडल में आपको अपग्रेड बंपर भी दिखाई देगा। इसमें आपको टच स्क्रीन कंसोल, मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी दिखाई देगा। ये कार इस साल मार्केट में आने वाली है।
ये भी पढ़े: Xiaoma Electric Car: 1200 Km की रेंज कीमत महज ₹ 3.47 लाख
2. निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट
काफी लंबे समय के बाद निशान इस साल 2024 के मध्य में अपनी एक्सयूवी मैग्नेट को एक अपडेटेड वर्जन साथ लॉन्च करने वाली है। इस निशान मैग्नेट फेसलिफ्ट में काफी ज्यादा डिजाइनिंग में बदलाव किए जाएंगे। जिसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर भी शामिल होगा। इसके डैशबोर्ड से लेकर इंजन में भी काफी ज्यादा बदलाव होंगे। साथ ही अंदर की लाइटिंग सिस्टम में भी अपग्रेड वर्जन देखने को मिलेगा। दर्शनों द्वारा उम्मीद लगाई जा रही है कि इसको सन 2024 के मध्य में लॉन्च कर दिया जाएगा।
3. किआ क्लैविस
और हमारे तीसरे नंबर पर आ जाती है kia। पिछले कुछ kia में kia ने अपनी पहचान पूरी दुनिया में बना ली है। Kia की हर एक गाड़ी ने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ जाती है दक्षिण कोरिया की इस कंपनी किया ने भारत में भी अपना कदम काफी बड़े पैमाने पर बना लिया है। हुंडई टाटा को टक्कर देने के लिए kia भी अपनी एक्सयूवी को लॉन्च करने वाली है। Kia के इस एक्सयूवी में काफी ज्यादा स्टाइलिंग एलिमेंट को जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़े: दमदार फीचर कम कीमत मार्केट में लांच हुई Svitch CSR 762 Electric Bike
यह सोनेट एक्सयूवी सिमिलर प्लेटफार्म पर बेस्ड होगा। इसमें आपको 1.2 लीटर के साथ 4 सिलेंडर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। आप इस एसयूवी की मार्केट में एंट्री साल के अंत में कर सकते हैं।
4. नई रेनॉ काइगर
और हमारी चौथे नंबर तथा आखिरी नंबर पर आती है नई रेनॉ काइगर। यह फ्रांसीसी कंपनी है । अपनी एक नए मॉडल ट्राइबर और क्विड के नेक्स्ट जेनरेशन पर काम कर रही है। कंपनी द्वारा ऐसा दावा किया जा रहा है कि सन 2025 में डस्टर एक्सयूवी के थर्ड जनरेशन को लांच कर दिया जाएगा। इस आने वाली एसयूवी में काफी ज्यादा इंटीरियर में बदलाव किया गया है। वही आपको फ्रंट बैक के साथ इंजन में भी मॉडिफिकेशन देखने को मिल सकते हैं