Top 5 Cars Launched in 2023: साल 2023 में लांच हुई कुछ दमदार और सस्ती कारें

Top 5 Cars Launched in 2023: अभी 2023 का आखिरी महीना चल रहा है,और कुछ ही समय में 2023 का यह साल खत्म होने वाला है, लेकिन यह जो 2023 का साल है, यह कार लवर्स के लिए बहुत ही ज्यादा मजेदार रहा है, क्योंकि 2023 में कई बड़ी-बड़ी कंपनिया जैसे कि Hyundai, Honda, Maruti Suzuki ने अपनी कई सारे न्यू कार मॉडल्स मार्केट में लॉन्च किए हैं, जो कि लोगों के बजट में भी है और इनमें फीचर्स भी बड़े कमाल के हैं।

Top 5 Cars Launched in 2023
Top 5 Cars Launched in 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

तो क्या आप भी नए साल में अपने लिए कोई कार लेने के बारे में सोच रहे हैं, अगर हां, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 Cars Launched in 2023 के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको एक अच्छे बजट रेंज में भी देखने को मिलेगी, और जिसमें आपको एक से एक बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Hyundai, Maruti Suzuki और Honda के कुछ ऐसे कार मॉडल के बारे में बताएंगे जो कि इसी साल कंपनी ने लॉन्च किए हैं और जिन्हें आप अपने और अपने फैमिली के लिए प्रेफर कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

Top 5 Cars Launched in 2023 List

1:Maruti Suzuki Jimny

दोस्तों Top 5 Cars Launched in 2023 के इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है मारुति की नई कार Maruti Suzuki Jimny का जो की एक ऑफ रोडिंग कार है, जिसमें की कुल 5 दरवाजे हैं। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और 2023 या फिर 2024 की शुरुआत में खरीदने के लिए आपके लिए एक बेस्ट कार साबित हो सकती है। अगर बात करे मारुति सुजुकी जिम्नी कार की, तो यह इसी साल 7 जून 2023 को लॉन्च की गई है, अगर इस कार के स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो इस कार में आपको एक पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 1462 सीसी का है, यह इंजन 103.39bhp की मैक्सिमम पावर, और 134.2nm की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

ये भी पढ़े : SUV Cars Under 12 Lakh 2023: जानिए माइलेज, इंजन, रेटिंग, प्राइस और लुक

यह एक 4 सीटर कार है, जिसमें की आपको 16 से 17 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिल जाएगा। इसमें आपको ऑफ रोडिंग के लिए 210 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ पावर स्टीयरिंग और एयरबैग का ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा। मारुति सुजुकी जिम्नी का बेस मॉडल आपको 12.74 लाख और इसका टॉप मॉडल आपको 15 लाख रुपए में मिल जाएगा।

2:Maruti Suzuki Fronx

मारुति सुजुकी Fronx 24 अप्रैल 2023 में ही मारुति कंपनी के द्वारा लांच की गई है, जो की एक एसयूवी बॉडी टाइप कार है, जो की एक 5 सीटर variant में आती है। इस कार को भी आप अपने और अपनी फैमिली के लिए प्रेफर कर सकते हैं, इस कार में आपको दो पेट्रोल इंजन और एक सीएनजी इंजन का वेरिएंट देखने को मिलता है, अगर इसके पेट्रोल इंजन की बात करे, तो इसमें आपको 998 सीसी और 1197 सीसी का इंजन देखने को मिल जाएगा। अगर बात करे इसके पावर की, तो यह कार 98.69bhp की मैक्सिमम पावर और 147.6nm की टार्क जनरेट कर सकता है।

इसमें आपको 308 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल जाता है, इसमें आपको पावर स्टीयरिंग के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप देखने को भी मिल जाएगा। अगर बात करे इसकी कीमत की, तो इसका बेस मॉडल Maruti Fronx Sigma है, जिसकी ऑन रोड प्राइस लगभग 7.5 लाख रुपए है, और वहीं इसके टॉप मॉडल की बात करे, तो टॉप मॉडल की कीमत 13.15 लाख रुपए के आसपास है।

3:Honda Elevate

अगर आप अपने और अपनी फैमिली के लिए सस्ते और किफायती दाम पर 2023 में ही लॉन्च हुई कोई एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो होंडा एलीवेट आपके लिए एक अच्छी कार साबित हो सकती है। हम आपको बता दें कि यह 4 सितंबर 2023 में ही लॉन्च की गई है। इस कार में आपको एक ही पेट्रोल इंजन का variant देखने को मिलेगा, जिसमें की आपको 1498 सीसी का इंजन देखने को मिल जायेगा, जोकि 119.35bhp की मैक्सिमम पावर और 145 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कार सकता है।

यह होंडा की एक फाइव सीटर कार है, जिसमें की आपको 16 से 17 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिल जाएगा। यह कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों वेरिएंट में मौजूद है। अगर बात करे इसके ऑन रोड प्राइस की, तो हम आपको बता दें कि इसका बेस मॉडल होंडा एलीवेट एसवी है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 16.20 लाख रुपए के आसपास है।

4:Hyundai Exter

Top 5 Cars Launcedh in 2023 LIst में अगला नाम आता है Hyundai Exter काम Hyundai Exter कार की बात करे तो यह कार हुंडई कंपनी के द्वारा 10 जुलाई 2023 में लॉन्च की गई है, इस कार में आपको एक पेट्रोल इंजन और दूसरा सीएनजी इंजन का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। पेट्रोल इंजन की बात करे तो यह 1197 सीसी का इंजन है, जो की 81.80bhp का मैक्सिमम पावर और 113.8nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार एक फाइव सीटर एसयूवी कार है, जो कि आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में देखने को मिल जाएगी।

वहीं अगर बात करे इसके माइलेज की, तो इसमें आपको 19 से 27 किलोमीटर तक का मैक्सिमम माइलेज देखने को मिल जाएगा। यह कार आपको 391 लीटर के बूट स्पेस के साथ देखने को मिलेगी,अगर बात करे इसके ऑन रोड प्राइस की, तो इसके बेस मॉडल की ऑन रोड प्राइस आपको मात्र 6 लाख रुपए देखने को मिलेगी, यानी कि इतने सस्ते दाम में यह आपके लिए बेहतरीन फीचर प्रोवाइड कर रही है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपए के आसपास है।

 

ये भी पढ़े : Royal Enfield Classic 350 vs Honda CB350: इनमें से कौन सबसे अच्छा है? प्राइस, फीचर्स

5: Hyundai Ioniq 5

अगर आप अपने लिए कोई इलेक्ट्रॉनिक कार लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप Hyundai Ioniq 5 की तरफ जा सकते हैं, यह कार जनवरी 2023 में लांच हुई है, जिसमें आपको एक इलेक्ट्रॉनिक इंजन देखने को मिलता है। यह एक 5 सीटर कार है, जो की 214.56bhp का मैक्सिमम पावर और 350 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कार सकता है।

इस कार में आपको 160 किलोवाट का मोटर और 72.6 KWH कैपेसिटी की बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसमें आपको 631 किलोमीटर का रेंज देखने को मिल जाएगा। अगर बात करे इस कार के प्राइस की, तो इसकी शुरुआती प्राइस 46 लाख रुपए है, जो कि सिर्फ शुरुआत के 500 कस्टमर के लिए ही है।

Leave a Comment