दमदार फीचर कम कीमत मार्केट में लांच हुई Svitch CSR 762 Electric Bike

Svitch CSR 762 Electric Bike : नए साल के शुरू होते ही इलेक्ट्रिक बाजार में एक से बढ़कर एक गाडियां लांच हो रही है। टाटा टीवीएस से लेकर बड़ी-बड़ी चीनी कंपनी ने भी इस मार्केट में अपना कदम रखा है। वही एक जानी-मानी कंपनी स्विच ने अपनी CSE 762 नाम की अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटर साईकिल को लांच किया है। मार्केट में इस गाड़ी को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। इस गाड़ी की ex showroom कीमत 1.90 लाख रुपए रखी गई है। आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक में क्या है खास बात। इस बाइक को आप कैसे बुक कर सकते हैं और यह बाइक किस-किस वेरिएंट में आती है।

Svitch CSR 762 Electric Bike 

अहमदाबाद के एक स्टार्टअप स्विच ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Svitch CSR 762 को लॉन्च कर दिया हैm इस स्टार्टअप का ऐसा दावा है कि यह इस स्टेटमेंट की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें फ्यूल टैंक के अंदर 40 लीटर की जगह दी गई है। साथ ही ये बाइक तीन कलर के साथ मार्केट में आई है जिसमे रेड ब्लैक डायमंड और मॉल्टन मर्करी है। Svitch CSR 762 Price की बात की जाए तो इसको आप 189 999 रुपए में खरीद सकते हैं। 

ये भी पढ़े: Xiaoma Electric Car: 1200 Km की रेंज कीमत महज ₹ 3.47 लाख

स्विच CSR 762 इंजन पावर और बैटरी

अगर बात करें बाइक की पावर की तो इसमें आपको 13.4 bph की पावर मिल जाती है जिसमें 165nm टॉर्क जनरेट होता है। वही बात की जाए इसकी बैटरी की तो इसमें आपको 3.6 किलोवाट लिथियम आयन की बैटरी मिल जाती है। इसमें 3 किलो वाट की मोटर देखने को मिल जाती है। यह बाइक आपको सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर की रेंज देती है।

अगर इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी चार्जिंग कैपेसिटी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें इंडस्ट्री स्टैंडर्ड कंबाइन चार्जिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। इस पूरी बाइक का वजन लगभग 155 किलोग्राम है जिसमें आपको 6 राइडिंग मोड भी दिए जाते हैं।

स्विच 672 के फीचर्स

अगर इस गाड़ी की फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको काफी ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे की इसमें आपको डिजिटल कंट्रोल देखने को मिल जाता है। वही आपको दो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल होल्डर, 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल । वही ब्रेकिंग के लिए इसमें आपको फ्रंट में 300 mm तथा रियर डिस्क ब्रेक में 280 एमएम की ब्रेकिंग सेटअप देखने को मिल जाता है। फ्रंट के टायर 110/ 80 तथा रेयर के टायर 140/70 है। इसके अलावा इसमें आपको  स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गई है।

ये भी पढ़े: New Bajaj Chetak Electric Scooter, देगी ओला टीवीएस और हीरो को टक्कर

मार्केट में यूजर्स द्वारा इस गाड़ी को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप इसको घरेलू, बाजार या घूमने फिरने के लिए बाइक तलाश रहे है तो आप इसको खरीद सकते है। इसका लुक काफी ज्यादा लग्जरी बनाया गया है।

स्विच 762 शोरूम इंडिया

अभी तक इस गाड़ी के तीन शोरूम खोल जा चुके हैं जिसमें चेन्नई ,हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल है इसके अलावा आप इस गाड़ी के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। कंपनी ने हर एक एरिया में बैटरी स्वॅपिंग की फैसिलिटी को भी जारी किया है। जिसमें कस्टमर अपनी पुरानी बैटरी को कहीं से भी चेंज कर सकते हैं।

Leave a Comment