Benelli TNT600i New Bike: लॉन्च होते ही कर देगी कावासाकी Z650 की छुट्टी, जानिए ऐसा क्या है खास

Benelli TNT600i Launch Date In India
Benelli TNT600i Launch Date In India
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Benelli TNT600i New Bike: क्या आपको भी एक स्पोर्ट्स और हैवी बाइक पसंद है, और आप भी अपने लिए एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक की तलाश कर रहे हैं। अगर हां, तो बता दे कि जल्द ही Benelli कंपनी मार्केट में अपने नए धांसू स्पोर्ट्स बाइक Benelli TNT600i को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। 

जिसमें की आपको एक कमाल का स्पोर्ट्स लुक तो देखने को मिलने ही वाला है, साथ ही साथ इसमें आपको कई दमदार फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। तो आखिर कब होगी Benelli की यह TNT600i बाइक मार्केट में लॉन्च? क्या होगी इसकी कीमत, कौन-कौन से शानदार फीचर्स होंगे इस बाइक में शामिल चलिए जानते हैं। 

Benelli TNT600i Engine Performance 

 अगर बात करें Benelli TNT600i बाइक की। तो बता दे की यह चीन की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Benelli की तरफ से आने वाली एक अपकमिंग बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक होने वाली है। जिसमें की आपको बेहतरीन स्पोर्ट्स लुक के साथ-साथ कई कमाल के और दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है। 

बता दें कि इस बाइक में आपको 600 सीसी का 4 सिलेंडर वाला एक पावरफुल पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो की 54 HP की पावर और 51 NM का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

 इस पावरफुल इंजन की मदद से यह बाइक आपको 221 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रोवाइड करने वाला है, जो कि तेज तरार स्पीड वाली बाइक पसंद करने वाले राइडर्स के लिए काफी बेहतरीन और हाईलाइट पॉइंट साबित होने वाला है।

क्या हैं Hill Hold Control Feature, किन गाड़ियों में मिलता है ये फीचर्स?

Benelli TNT600i Other Specifications 

अगर बात करें Benelli TNT600i के कुछ और बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस की। तो बता दे की राइडर्स के लिए यह बाइक फीचर्स से फुली लोडेड होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बाइक में राइडर्स के राइडिंग एक्सपीरियंस को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट साइड में 360 एमएम, तो वही रियर साइड में 260 एमएम के डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है। जिसमें की राइडर्स को 50 एमएम टेलेस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क सस्पेन्शन के साथ साथ 5.9 इंच का ग्राउन्ड क्लीरन्स भी देखने को मिलने वाला है जो कि उनके राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा कंफर्टेबल बनाने वाली है।

Benelli TNT600i Mileage 

 Benelli TNT600i स्पोर्ट्स बाइक के माइलेज की बात करे, तो बता दे कि इस बाइक का वजन 220 किलो होने वाला है, जिसमें की आपको कंपनी के द्वारा 15 लीटर का एक फ्यूल टैंक प्रोवाइड किया गया है। यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल पर 19 किलोमीटर का माइलेज देने वाली है। जो कि किसी भी स्पोर्ट्स और हैवी बाइक के लिए एक बेहतरीन माइलेज माना जाता है। 

Benelli TNT600i Launch Date In India

 बता दे कि अभी तक Benelli के इस नए बाइक Benelli TNT600i के लॉन्च डेट को लेकर कोई भी कंफर्म डेट सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट में सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को दिसंबर 2024 में भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है। 

Benelli TNT600i Price In India

दोस्तों अब आपने इस बाइक और इसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी तो जान ही ली है। अब बात करते हैं इस बाइक के सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट यानी कि इस बाइक के प्राइस की। तो दोस्तों बता दे कि अभी तक इस बाइक के कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। 

New generation Hyundai Creta: भारतीय बाजार में जल्द होगी लॉन्च 70+ फीचर्स

लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस बाइक को 6 लाख 30000 रुपए से लेकर, 6 लाख 50000 रुपए तक की एक्स शोरूम प्राइस पर मार्केट में लॉन्च कर सकती है। यानी कि बेनेली कंपनी की तरफ से आने वाली यह स्पोर्ट्स बाइक, इस प्राइस रेंज में मार्केट में पहले से ही मौजूद इस तरह की स्पोर्ट्स बाइक, जैसे की कावासाकी Z650, और कावासाकी निंजा ZX-4RR को भी कड़ी टक्कर देने वाली है।

Leave a Comment